23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पुनौरा में दहेज को लेकर विवाहिता की हत्या

बिजनेस करने के लिए मायके से रुपये नहीं मांगने पर ससुराल वालों ने गर्दन व नाक दबाकर एक विवाहिता की हत्या करने की बात सामने आयी है.

सीतामढ़ी. बिजनेस करने के लिए मायके से रुपये नहीं मांगने पर ससुराल वालों ने गर्दन व नाक दबाकर एक विवाहिता की हत्या करने की बात सामने आयी है. सूचना पर पहुंची पुनौरा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. वहीं, ससुराल पक्ष के दो लोगों को हिरासत में लेकर थाने लाया. मृतका की पहचान पुनौरा थाना क्षेत्र के बडी़ बाजार वार्ड नंबर 34 निवासी शिवम कुमार की पत्नी विद्यार्थी कुमारी के रुप में की गयी है. इस सबंध में मुजफ्फरपुर जिले के बोचहा थाना क्षेत्र के बसौली गांव निवासी नथुनी ठाकुर के पुत्र मिथुन कुमार ने थाना पुलिस को बहन की हत्या का आरोप लगाते हुए आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज कराया है. प्राथमिकी में बहन के पति शिवम कुमार, ससुर रंभू ठाकुर, सास निर्मला देवी के साथ पांच लोगों को आरोपी बनाया है. बताया है कि वर्ष 2022 में बहन की शादी धूमधाम से किया गयी थी. शादी के कुछ दिन तक सब ठीक ठाक रहा, लेकिन बाद में आरोपी के द्वारा बिजनेस करने के नाम पर मायके से रुपये मांगने को लेकर दबाव बनाया जाने लगा. बहन के द्वारा मना करने पर आरोपी के द्वारा गर्दन व नाक दबाकर हत्या की गयी है. मालूम हो कि महिला का 10 माह का एक बेटा भी है. थानाध्यक्ष आलोक कुमार यादव ने बताया कि मामले में दो लोगों को पकड़कर पूछताछ की जा रही है. महिला की शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मायके वालों के हवाले कर दिया गया है. जांच व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई की जायेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें