दहेज को लेकर 18 वर्षीय विवाहिता की हत्या

मकसुदपुर कररीया पंचायत के तरबनवा गांव में गुरुवार को 18 वर्षीय काजल देवी पति कुणाल साहनी की हत्या कर दी गई है.

By Prabhat Khabar News Desk | March 28, 2024 9:24 PM

डुमरी कटसरी. श्यामपुर भटहां थाना क्षेत्र अंतर्गत मकसुदपुर कररीया पंचायत के तरबनवा गांव में गुरुवार को 18 वर्षीय काजल देवी पति कुणाल साहनी की हत्या कर दी गई है. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि काजल देवी ग्राम नंदपुर थाना मुफस्सिल मोतिहारी जिला पूर्वी चंपारण की रहने वाली थी. थानाध्यक्ष ने बताया कि थाने में मृतका के भाई जितेंद्र सोनी ने दहेज हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें कहा कि मृतका के पति कुणाल सहनी, ससुर बसंत सहनी, सास मीरा देवी सहित अन्य लोगों पर दहेज नहीं देने के कारण बहन की हत्या करने का आरोप लगाया है .थानाध्यक्ष ने कहा कि हत्या की मामलों पर जांच पड़ताल की जा रही है.

Next Article

Exit mobile version