10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sitamarhi News : सीतामढ़ी में पीट-पीट गला दबाकर अधेड़ की हत्या

Sitamarhi News : थाना क्षेत्र के बघाड़ी गांव में एक अधेड़ की पीट-पीट व गला दबा हत्या कर दी गयी. उसकी पहचान गांव के ही जियालाल मुखिया के पुत्र जानकी मुखिया के रूप में की गयी है.

Sitamarhi News : रून्नीसैदपुर (सीतामढ़ी). थाना क्षेत्र के बघाड़ी गांव में एक अधेड़ की पीट-पीट व गला दबा हत्या कर दी गयी. उसकी पहचान गांव के ही जियालाल मुखिया के पुत्र जानकी मुखिया के रूप में की गयी है. उसके चचेरे भाई व अन्य परिजनों ने गांव के ही कुछ लोगों पर इस घटना को अंजाम देने का आरोप लगाया है. सुबह बांसवारी में मिला शव सोमवार को सुबह गांव के समीप बांसवारी में उसके शव पर स्थानीय लोगों की नजर गयी.

Sitamarhi News : जादू टोना के चक्कर में की हत्या

सूचना मिलते ही घटनास्थल पर लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी. परिजनों व अन्य ग्रामीणों ने इसकी जानकारी थाने को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. घटना के बाद गांव में दो पक्षों के बीच तनाव व्याप्त हो गया. एसडीपीओ सदर-1 रामकृष्णा व रून्नीसैदपुर थानाध्यक्ष मुकेश कुमार पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे. काफी मशक्कत के बाद परिजनों को समझा कर पुलिस ने शांत कराया.

घटना के दोषी को शीघ्र गिरफ्तार करने का आश्वासन देकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. जांच से होगा घटना का खुलासा परिजनों का आरोप है कि जादू टोना के चक्कर में जानकी मुखिया की हत्या पीट-पीट व गला दबा कर की गयी है.

Sitamarhi News : घटना का कारण पुरानी रंजिश

परिजनों ने पुलिस को बताया कि गांव के ज्ञानी का पुत्र शिवम का कहना है कि चुल्हाई भगत ने उसकी मां पर जादू-टोना कर दिया है. इसी गुस्से में शिवम बीती रात चुल्हाई भगत को खोजते हुए जानकी मुखिया के घर पहुंचा. वहां मौजूद चुल्हाई के साथ उसने गाली गलौज शुरू कर दी. इसका विरोध करने पर शिवम उसके पिता व अन्य जानकी मुखिया को पकड़ कर अपने साथ ले गये.

सीतामढ़ी की ताज़ा खबरें : click here

सुबह जानकी मुखिया का शव बरामद हुआ. कुछ ग्रामीण घटना का कारण पुरानी रंजिश बता रहे हैं. थानाध्यक्ष मुकेश कुमार के अनुसार परिजनों ने अभी तक आवेदन नहीं दिया. फिलवक्त जांच के बाद ही घटना के कारणों का खुलासा हो सकेगा .

Also Read : Sitamarhi News : 25 अगस्त 1942 को जिले के दर्जनों क्रांतिकारियों ने शहादत देकर आजादी का रास्ता किया था प्रशस्त

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें