युवक की हत्या कर शव बगीचा में फेंका

हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा गला दबाकर कर दी. पुलिस ने बताया कि मृतक के गले पर निशान पाया गया है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 29, 2024 10:24 PM

सुरसंड. भिट्ठा थाना क्षेत्र के श्रीखंडी भिट्ठा पूर्वी में रातो पुल से दक्षिण की दिशा में बगीचा से सोमवार की सुबह एक युवक की हत्या कर फेंका गया शव पुलिस ने बरामद की है. मृतक इंद्रदेव कुमार (19 वर्ष) श्रीखंडी भिट्ठा वार्ड संख्या एक निवासी योगेन्द्र साह का पुत्र था. उसकी हत्या अज्ञात अपराधियों द्वारा गला दबाकर कर दी. पुलिस ने बताया कि मृतक के गले पर निशान पाया गया है. सुबह में खेत की ओर गये ग्रामीणों की नजर उक्त शव पर पड़ी. शव मिलने की सूचना पर गांव में सनसनी फैल गयी. वहीं मृतक के घर में कोहराम मच गया. सूचना मिलते ही पुपरी के एसडीपीओ अत्तनु दत्ता, थानाध्यक्ष रविकांत कुमार व प्रशिक्षु पुअनि शैलेश कुमार पुलिस बल साथ के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की तहकीकात की. वहीं शव का पोस्टमार्टम करा परिजन को सौंप दिया गया.

एसडीपीओ ने बताया कि घटनास्थल से पुलिस ने बियर की खाली बोतल व गांजा पीने के उपयोग में आने वाला सामान बरामद किया है. संदेह के आधार पर पुलिस ने दो युवकों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. उन्होंने बताया कि पुलिस सभी बिंदुओं पर बारीकी से जांच कर रही है. घटना में शामिल सभी अपराधी शीघ्र ही पुलिस की गिरफ्त में होगा. परिजन ने बताया कि रविवार की रात मृतक गांव में ही दोस्त के बहन की शादी में शरीक होने गया था. शादी संपन्न होने के बाद मृतक के घर वापस नहीं लौटने पर परिजन चिंतित थे. मृतक दो भाइयों में छोटा था. बड़ा भाई अमर कुमार अक्सर बीमार रहता है. वहीं पिता विकलांग हैं. मृतक दो भाइयों में छोटा था. मृतक की पांच बहनें है, जिसमें चार शादीशुदा है. परिवार के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. जबकि जवान बेटे की मौत से मां बदहवास है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version