सीतामढ़ी. रीगा थाने की पुलिस ने 48 घंटे के भीतर सिराही हत्याकांड का खुलासा कर दिया. 29 नवंबर 2024 को सिराही गांव निवासी विजय राय के पुत्र पिंटू कुमार(25 वर्ष) की हुई हत्या के मामले में मुख्य आरोपित निकेश राम को गिरफ्तार कर लिया. वह सिराही गांव के वार्ड नंबर 14 निवासी कैलाश राम का पुत्र है. पुलिस ने उसके पास से हत्या में प्रयुक्त चाकू बरामद कर लिया है. कार्रवाई दल का नेतृत्व कर रहे सदर एसडीपीओ-1 राम कृष्णा ने रविवार को बताया कि 29 नवंबर को रीगा थाना क्षेत्र के सिराही-सहबाजपुर रोड स्थित पक्की सड़क के किनारे पुलिया के नीचे से 25 वर्षीय युवक का शव बरामद किया गया था. जिसे काफी बेरहमी से पेट एवं गला काट कर हत्या की गयी थी. जिसके बदन पर करीब 20 से 25 चाकू के वार भी थे. मृतक की पहचान के बाद इस संदर्भ में थाना में कांड दर्ज किया गया. तकनीकी एवं मानवीय अनुसंधान सहयोग से कातिल की पहचान निकेश राम के रुप में की गयी.
दोनों काफी अच्छे दोस्त थे
साथ ही हत्या में इस्तेमाल चाकू बरामद किया गया है. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार निकेश द्वारा बताया गया कि पिंटू कुमार उसका दोस्त था. दोनों काफी अच्छे दोस्त थे. पिंटू कुमार का निकेश के चचेरी बहन से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. जिसकी जानकारी निकेश को होने पर दोनों के बीच अनबन हुई और निकेश द्वारा पिंटू की बेरहमी से हत्या कर दी गयी. आवश्यक पूछताछ के बाद उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. कार्रवाई दल में थानाध्यक्ष संजीव कुमार, पुअनि नवल किशोर पासवान, सूर्यनारायण पासवान व सशस्त्र बल भी शामिल रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है