डुमरा. हेलेंस स्कूल में रविवार को प्रथम बिहार राज्य फ्लोर बॉल चैंपियनशिप का आयोजन हुआ. कार्यक्रम का उद्घाटन विशिष्ठ अतिथि व भाजपा नेता श्याम नंदन किशोर, मुख्य अतिथि हैलेंस स्कूल के अध्यक्ष संजय प्रसाद सिंह, प्राचार्या चंदा सिंह, तिरहुत शारीरिक शिक्षण महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ सत्यवान सिंह, प्रो अजय कुमार सिंह, प्रो गिरधारी प्रसाद व नीति प्रियदर्शी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. बताया गया कि बिहार फ्लोर बॉल चैंपियनशिप में महिला वर्ग से 12 जिलों से प्रतियोगिता में मेजबानी करने पहुंचे है. वहीं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी अमर कुमार, विक्की कुमार, वेद प्रकाश व धर्म कुमार निर्णायक के रूप में मेजबानी किया. फाइनल मुकाबला दरभंगा व नवादा के बीच खेला गया. जिसमें दरभंगा ने नवादा को तीन जीरो से हराया. जिसमे मैन ऑफ द मैच दरभंगा के कुमारी सुप्रिया को दिया गया. वहीं बेस्ट गोल कीपर का अवार्ड नवादा के नैना कुमारी को मिला. प्रथम स्थान पर दरभंगा तो द्वितीय स्थान पर नवादा व तृतीय स्थान पर मुजफ्फरपुर रहा. वहीं पुरुष वर्ग के खिलाड़ी में 10 टीमों ने भाग लिया. सेमीफाइनल में मुजफ्फरपुर से सीतामढ़ी को तीन जीरो से हराया. दूसरा सेमीफाइनल में शिवहर ने नवादा को एक जीरो से पराजित किया. फाइनल मुकाबला शिवहर व मुजफ्फरपुर के बीच खेला गया. जिसमें मुजफ्फरपुर ने शिवहर को चार जीरो से पराजित किया. बेस्ट गोल कीपर का अवार्ड मुजफ्फरपुर के बिट्टू राज तो मैन ऑफ द मैच मुजफ्फरपुर के मो अहसान को दिया गया. विजेता व उप विजेता टीम को कप व मेडल प्रदान किया गया. मौके पर अध्यक्ष प्रो ओंकेश्वर कुमार, जनरल सचिव डॉ वीरेंद्र कुमार यादव व जिला सचिव संजय कुमार समेत अन्य लोग शामिल थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है