15.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार 2021 के लिए 20 जून तक भेज सकेंगे आवेदन, नियोजित शिक्षकों को भी मिलेगा मौका, जानिए जरुरी जानकारी

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार व राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2021 से सम्मानित करने की तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है. विभाग के अपर मुख्य सचिव ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय से प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित अवधि में चयन संबंधी प्रक्रिया पूरी करने को लेकर डीईओ को पत्र भेजा है.

शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले शिक्षकों को पांच सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार व राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2021 से सम्मानित करने की तैयारी शिक्षा विभाग ने शुरू कर दी है. विभाग के अपर मुख्य सचिव ने मानव संसाधन विकास मंत्रालय से प्राप्त गाइडलाइन के अनुसार निर्धारित अवधि में चयन संबंधी प्रक्रिया पूरी करने को लेकर डीईओ को पत्र भेजा है.

बताया गया है की राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए शिक्षकों द्वारा सेल्फ नॉमिनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन व ऑनलाइन आवेदन मंत्रालय के वेबसाइट पर 20 जून तक किया जायेगा. इसके लिए जिला स्तर पर डीइओ की अध्यक्षता में तीन सदस्यीय समिति का गठन किया गया है. समिति प्राप्त आवेदनों की जांच व मूल्यांकन कर तीन शिक्षकों का चयन सूची 15 जुलाई तक ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से राज्य चयन समिति को भेजेगी.

विभाग ने स्पष्ट किया की राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर राज्य चयन समिति को अग्रसारित किये जाने वाले शिक्षकों में से ही विगत वर्ष की तरह राजकीय शिक्षक पुरस्कार के लिए यथासंभव 50 फीसदी महिला शिक्षकों को चिह्नित किया जायेगा. इसमें पूर्व की तरह नियोजित शिक्षक भी शामिल होंगे.

Also Read: Bihar Corona Update: बिहार के सभी जिलों के कोरोना आंकड़े आए 50 के नीचे, आधी फीसद के करीब हुआ राज्य का संक्रमण दर

जिला स्तर पर चयन संबंधी समिति के कार्य

-ऑनलाइन माध्यम से प्राप्त आवेदनों में अंकित तथ्यों की जांच के लिए सत्यापन दल गठित कर भौतिक सत्यापन कराना

-प्राप्त आवेदनों के अनुसार आवेदकों का मूल्यांकन कर अंक देना

-आवेदनों के विस्तृत मूल्यांकन के बाद समिति तीन नामों का चयन कर विजिलेंस क्लीयरेंस सिर्टिफिकेटे के साथ ऑनलाइन पोर्टल से राज्य चयन समिति को भेजेगी

-चयनित तीन शिक्षकों के अतिरिक्त समिति असाधारण परिस्थितियों में स्वयं विशेष शिक्षकों, दिव्यांग शिक्षक व प्रधान समेत असाधारण शिक्षकों में से अधिक से अधिक एक व्यक्ति के नाम पर विचार कर सकेगा

-समिति विज्ञान, कला, संगीत व शारीरिक शिक्षा जैसी धाराओं में शिक्षकों के कार्य प्रदर्शन को ध्यान में रख सकती है.

राष्ट्रीय शिक्षक पुरस्कार व राजकीय शिक्षक पुरस्कार 2021 के लिए विभाग से प्राप्त दिशा-निर्देश से सभी डीपीओ, बीईओ व एचएम को अवगत करा दिया गया है. गाइडलाइन के अनुरूप 20 जून तक प्राप्त आवेदनों का जांच कर 15 जुलाई तक चयनित शिक्षकों की सूची राज्य चयन समिति को भेजा जायेगा.

सचिन्द्र कुमार, डीईओ

POSTED BY: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें