राजद पर बरसे एनडीए के प्रवक्ता

नीरज कुमार सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार की दशा और दिशा बदली है.

By Prabhat Khabar News Desk | January 11, 2025 10:40 PM

– विस चुनाव में 225 से अधिक सीटों पर होगी एनडीए की जीत : नीरज सीतामढ़ी. शनिवार को जिला भाजपा कार्यालय में एनडीए की संयुक्त प्रेस वार्ता का आयोजन भाजपा जिलाध्यक्ष मनीष कुमार की अध्यक्षता व जदयू जिलाध्यक्ष सत्येंद्र कुशवाहा के संचालन में हुआ. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नीरज कुमार सिंह ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार ने बिहार की दशा और दिशा बदली है. महिलाओं का सम्मान हुआ है. पुलिस बल में नियुक्ति हुई है. जीविका दीदियों का कार्य देश में नंबर वन है. पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने बिहार के लिए विशेष बजट प्रावधान किया. राजद का राजनीतिक बजट खराब है, इसलिए उसे बिहार में विकास नहीं दिखता. राजद ने जानकी जन्मभूमि के विकास की चिंता नहीं की. शराबबंदी कानून लागू रहते राजद ने चुनावी वर्ष में शराब कंपनियों से 46 करोड़ से ज्यादा का इलेक्ट्रोल बांड चंदा के रूप में लिया. तेजस्वी यादव उम्मीदवार खोजो यात्रा पर निकले हैं. आगामी विस चुनाव में 225 से ज्यादा सीट जीतेंगे. हम सभी संगठित रूप से चुनाव लड़ेंगे और राजद को बोहनी पर आफत कर देंगे. धन्यवाद ज्ञापन भाजपा के आग्नेय कुमार ने किया. इस मौके पर सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, विधायक क्रमश: मोतीलाल प्रसाद, मिथिलेश कुमार, अनिल कुमार राम व पंकज कुमार मिश्रा, विधान पार्षद रेखा कुमारी, पूर्व विधान पार्षद बैद्यनाथ प्रसाद, पूर्व विधायक डॉ रंजू गीता व रामनरेश प्रसाद यादव, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता सच्चिदानंद पीयूष शर्मा, लोजपा के प्रवक्ता सौरभ सिंह, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश प्रवक्ता राम पुकार सिंह, भाजपा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य प्रो उमेश चंद्र झा, लोजपा जिलाध्यक्ष ऋषिकेश झा, हम के जिलाध्यक्ष विजेंद्र मांझी व रालोमो के जिलाध्यक्ष चंद्रिका पासवान समेत अन्य मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version