24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Sitamadhi News, कैडेट को देश सेवा के लिए बेहतर नागरिक बनने की जरूरत : कर्नल

स्थानीय सरयू उच्च विद्यालय में दो बिहार बटालियन की ओर से आयोजित कैंप का बुधवार की शाम उद्घाटन किया गया.

सुरसंड. स्थानीय सरयू उच्च विद्यालय में दो बिहार बटालियन की ओर से आयोजित कैंप का बुधवार की शाम उद्घाटन किया गया. कैंप कमांडेंट कर्नल के चट्टोपाध्याय ने शिविर का उद्घाटन करते हुए कैडेट को देश सेवा व देश के एक बेहतर नागरिक बनने के हर गुण को अपनाने के लिए प्रेरित किया. शिविर में ड्रिल के साथ कैडेट की दिनचर्या शुरू हुई. ड्रिल के पश्चात एएनओ सेकेंड ऑफिसर पंकज कुमार केशव व डॉ चंद्र माधव व सेकेंड ऑफिसर अरुण कुमार ने कैडेट्स को फील्ड क्राफ्ट, बैटल क्राफ्ट व राष्ट्रीय एकता से संबंधित विषयों पर जानकारी दी. प्रचंड गर्मी के बावजूद कैडेट्स अपने आप को सामान्य बनाने को प्रयासरत रहे. मौके पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक रामप्रकाश सिंह, डॉ उमानाथ झा, रामनाथ यादव, अशोक मिझार, देवेश कुमार, शैलेश कुमार, सुधीर कुमार झा समेत सभी शिक्षक शिक्षिकाएं व कर्मचारी मौजूद रहे. वहीं डिप्टी कैंप कमांडेंट कर्नल विक्रम अजीत सिंह की गरिमामयी उपस्थिति रही. लेफ्टिनेंट डॉ रविरंजन सेकंड ऑफिसर डॉ कमल किशोर, अरुण कुमार, शबाना खातुन, थर्ड ऑफिसर निधि सूबेदार मेजर शैलेंद्र प्रताप सिंह, सूबेदार टी दोदराई, दिनेश कुमार, राजेश कुमार, सुगर सिंह, संजय सिंह, संजय नेगी, नरेंद्र सिंह, राजीव सिंह, बीएचएम सुशील धामी, हवलदार राहुल प्रताप, हरेंद्र सिंह, बलबीर सिंह, मनीष सिंह, विनोद कुमार, संदीप कुमार, संदीप प्रताप, कृष्ण बहादुर थापा, गर्ल कैडेट इंस्ट्रक्टर निधि, तनु प्रवीण, पिंकी कुमारी, कैंप सीनियर कैडेट अंडर ऑफिसर एकता भारती व अंकुश कुमार के द्वारा पूरे कैंप का संचालन किया जा रहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें