शिवहर: जिला व्यवहार न्यायालय परिसर में बुधवार को विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिला एवं सत्र न्यायाधीश उदयवंत कुमार द्वारा कोर्ट परिसर में औषधीय पौधे को लगाया गया.साथ ही उपस्थित न्यायिक पदाधिकारियों एवं अधिवक्ताओं ने भी पौधरोपण कर पर्यावरण संरक्षण का संकल्प लिया.तथा लगायें गये उक्त औषधीय पौधा में पानी डालते हुए जिला जज ने कहा कि पर्यावरण मानव जीवन को प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित करता है.इसलिए प्रकृति के प्रति अपने कर्तव्य का निर्वहन करते हुए सभी को पर्यावरण की सुरक्षा में अपना योगदान देना होगा.तभी हम पर्यावरण को संरक्षित कर सकते है.इस दौरान जिला विधिक सेवा प्राधिकार के प्रभारी सचिव सीजेएम- टू ललन कुमार रजक ने कहा कि समय की आवश्यकता को देखते हुए हमें अपने व्यवहार में परिवर्तन लाना होगा.हम पेड़- पौधे के बिना अपने जीवन का कल्पना नहीं कर सकते हैं.इसलिए प्रत्येक नागरिक की नैतिक जिम्मेदारी है कि वह पारिस्थितिकी तंत्र को बनाए रखने एवं मानव अस्तित्व को बनाए रखने के लिए अपने आसपास अधिक से अधिक पौधारोपण करें.ताकि शुद्ध हवा मिल सकें.मौके पर परिवार वाद प्रधान न्यायाधीश दीपक भटनागर, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश प्रथम अंबिका प्रसाद चौधरी, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश तृतीय ब्रिजेश मणि त्रिपाठी, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी प्रथम राघवेन्द्र शरण पांडे, अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी द्वितीय अमृत कुमार सिंह, मुंसिफ रंजीत कुमार, अपर मुंसिफ सुश्री शांभवी शंकर समेत कई मौजूद थे. मानव धर्म है पर्यावरण की रक्षा करना
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है