24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाली व्यवसायी मुक्त, तीन बदमाश गिरफ्तार

नेपाल से नेपाली व्यवसायी को अपहरण कर सीतामढ़ी लानेे के बाद फिरौती की मांग कर रहे तीन अपहरणकर्ताओं को हथियार के साथ डीएसपी सदर 2 आशीष आंनद के नेतृत्व में भुतही पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है.

सीतामढी. नेपाल से नेपाली व्यवसायी को अपहरण कर सीतामढ़ी लानेे के बाद फिरौती की मांग कर रहे तीन अपहरणकर्ताओं को हथियार के साथ डीएसपी सदर 2 आशीष आंनद के नेतृत्व में भुतही पुलिस ने छापेमारी कर गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने अपह्त व्यवसायी को सकुशल बरामद भी कर लिया है. हालांकि अंधेरे का लाभ उठाकर कुुछ बदमाश फरार हो गये, जिनकी गिरफ्तारी के लिए पुलिस टीम ताबड़तोड़ संभावित स्थानों पर छापेमारी कर रही है. गिरफ्तार बदमाशों की पहचान नेपाल के सर्लाही जिले के बेलवा थाना के बेलवा गांव निवासी राम बिना सिंह के पुत्र आशीष कुमार, बाजपट्टी थाना के पटदौरा गांव निवासी यदुनंदन राय के पुत्र धनजीत कुमार व मेजरगंज थाना के मलिनिया गांव निवासी रामेश्वर यादव के पुत्र राम प्रकाश कुमार के रूप में की गई है. पुलिस ने बदमाशों के पास से दो देशी कट्टा, चार गोली, दो बुलेट मोटरसाइकिल व दो मोबाइल बरामद किया है. उक्त जानकारी सोमवार को समाहरणालय स्थित अपने कार्यालय कक्ष में एसपी मनोज कुमार तिवारी ने दी. कहा कि रविवार की देर शाम भुतही थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना मिली कि थाना क्षेत्र के सरवरपुर चौक स्थित एक पोखर के पास कुछ अपराधकर्मी नेपाली व्यवसायी का अपहरण करने के बाद फिरौती मांग कर रहे है. सुचना के बाद एसपी मनोज कुमार तिवारी के र्निदेश पर डीएसपी सदर 2 आशीष आंनद के नेतृत्व में एक टीम का गठन पोखर के समीप एक एस्बेस्टस के घर में छापेमारी की गई. पुलिस को देखकर बदमाशों की टोली भाागने लगी, जिसमें तीन बदमाश को पुलिस ने खदेड़ कर दबोच लिया. वहीं पांच से छह बदमाश भागने में सफल रहे. गिरफ्तार बदमाशों ने पुलिस को बताया कि नेपाल के गलिछ जिले के गलिछ थाना के धादिड़ गांव निवासी भोटी दमाई के पुत्र रमेश दमाई को अपहरण कर सीतामढ़ी के सरवपुर में रखकर अपह्त व्यवसायी के मोबाइल से उसके परिजन से पांच लाख फिरौती की मांग कर रहे थे. इससे पहले भी बदमाशों ने एक नेपाली नागरिक को अपहरण कर मेजरगंज में रखकर फिरौती की रकम वसूल की थी. बदमाशों ने सोनबरसा में चीमनी व दवा व्यवसायी के अपहरण में भी अपनी संलिप्तता स्वीकार की है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें