Loading election data...

अवैध रूप से कार्ड बनवाकर राशन उठाव कर रहा है नेपाली परिवार

नेपाली नागरिक मेजरगंज प्रखंड में अवैध रूप से आधार कार्ड बनवाने के साथ ही सभी सरकारी अभिलेखों में अपना नाम शामिल कराकर योजनाओं का लाभ उठा रहा है.

By Prabhat Khabar News Desk | April 27, 2024 11:51 PM

सीतामढ़ी. नेपाली नागरिक मेजरगंज प्रखंड में अवैध रूप से आधार कार्ड बनवाने के साथ ही सभी सरकारी अभिलेखों में अपना नाम शामिल कराकर योजनाओं का लाभ उठा रहा है. उक्त नेपाली नागरिक भारत व नेपाल दोनों देशों से सरकारी योजनाओं का लाभ उठा रहा है. कल तक प्रशासन को इसकी भनक तक नहीं लगी थी, लेकिन अब जिला प्रशासन को इसकी खबर मिल गई है. एक व्यक्ति ने डीएम से लिखित तौर पर शिकायत की है. मेजरगंज प्रखंड के कुआरी मदन गांव के जयबिंद सिंह ने डीएम को जानकारी दी है कि नेपाली नागरिक का उनके गांव से कुछ लेना-देना नही है. गांव में एक इंच जमीन भी नही है. सिंह की माने, तो संबंधित व्यक्ति का गांव के वार्ड नंबर एक से राशन कार्ड और आधार कार्ड बना हुआ है. कहा है कि स्व. युगल किशोर सिंह की पत्नी मंजू देवी के नाम से राशन कार्ड निर्गत है. यह कुआरी गांव के वार्ड एक से निर्गत है, जबकि मंजू देवी नेपाल के सरलाही जिले के मलंगवा प्रतिनिधि सभा क्षेत्र संख्या-चार की निवासी है. आरोप है कि मंजू देवी हर माह कुआरी गांव से राशन उठाव करती है. इसके अलावा अन्य कौन सा लाभ उठा रही है, वो मालूम नहीं है. सिंह ने शनिवार को बताया कि मंजू देवी के राशन कार्ड से पुत्र रमोध कुमार सिंह, उसकी पत्नी प्रीति सिंह और बच्चे निक्की कुमारी व विक्की कुमार का भी नाम शामिल है. बताया कि ये सभी नेपाल राष्ट्र के बेलवा गांव के निवासी है. बिहार में अवैध रूप से राशन कार्ड और आधार कार्ड बनवाकर राशन और अन्य लाभ उठा रहे है. आरोप से संबंधित तमाम सबूत आवेदन के साथ संलग्न किए हुए है, जो मामले को साबित करने के लिए काफी है. सिंह ने बताया कि लोक शिकायत निवारण पदाधिकारी के यहां भी शिकायत किए है. एक तिथि को सुनवाई भी हुई है. जिले में नेपाली नागरिकता का मामला बराबर उजागर होते रहता है. कुछ शिकायतों के आलोक में कागजी कार्रवाई शुरू भी है. पिछले दिन नेपाली नागरिकता के आरोप में सोनबरसा प्रखंड के एक मुखिया की कुर्सी गंवानी पड़ी थी. इधर, नगर परिषद, बैरगनिया की मुख्य पार्षद के खिलाफ भी नेपाली नागरिक होने और भारतीय नागरिकता प्राप्त नही करने की शिकायत जिला प्रशासन को मिली हुई है. शिकायत पर डीएम ने सदर एसडीओ को जांच कर रिपोर्ट देने को कहा है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version