फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन बिक्री मामले में नेपाली शख्स गिरफ्तार
स्थानीय थाने की पुलिस ने एक नेपाली मूल के शख्स को गिरफ्तार किया है
परिहार. स्थानीय थाने की पुलिस ने एक नेपाली मूल के शख्स को गिरफ्तार किया है. वह नेपाल में रहकर भारतीय आधार कार्ड फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन बिक्री कर फरार था. पुलिस ने फरार अभियुक्त को गोपनीय सूचना पर थाना क्षेत्र से नेपाली मूल के शख्स को गिरफ्तार किया है. पकड़ा गया शख्स का नाम इदरीस बैठा पिता झपसी बैठा बताया जा रहा है.नेपाली नागरिकता प्राप्त इदरीस बैठा पहले फर्जी रुप से भारतीय आधार कार्ड बनवा लिया, फिर परिहार थाना क्षेत्र के मैसहा गांव निवासी अपने सौतेले भाई लालाबाबू बैठा व रफीक बैठा के हिस्से की जमीन को फर्जीवाड़ा कर दूसरे के हाथों बेच दिया. मामला उजागर होने के बाद एसपी के निर्देश पर परिहार थाना में धारा 406, 420 के तहत एक मार्च 2023 को मामला दर्ज हुआ, तब से फरार चल रहा था. इस मामले में इदरीस बैठा का भाई कुदरुस बैठा, शकुर बैठा, छोटन बैठा, बशीर बैठा व हसीना खातून अब भी फरार चल रही हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है