डुमरा. ग्रामीण विकास विभाग ने जिले के छह प्रखंडों में नए आरडीओ व बीडीओ को पदस्थापित कर अधिसूचना जारी कर दिया है. डुमरा प्रखंड में नए बीडीओ के रूप में अभिषेक चंदन को पदस्थापित किया गया है. इससे पूर्व अभिषेक दरौली सिवान में पदस्थापित थे. इसी तरह पूर्वी चंपारण के बंजरिया से सुनील कुमार गोंड को बैरगनिया, एपीओ बांका के पद पर पदस्थापित संजय पाठक को रीगा व पूर्वी चंपारण के बनकटवा से राजाराम पासवान को बथनाहा का बीडीओ बनाया गया है. वहीं प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे औरंगाबाद से सुगंध सौरभ को पुपरी तो बक्सर से धनंजय कुमार को बेलसंड का आरडीओ सह प्रभारी बीडीओ बनाया गया है. 15 अस्पताल प्रबंधक व स्वास्थ्य प्रबंधक का तबादला सीतामढ़ी. सिविल सर्जन ने कार्यहित एवं प्रशासनिक कारणों से जिले के 15 अस्पताल प्रबंधक व प्रखंड स्वास्थ्य प्रबंधक का तबादला कर दिया है. इन सबों को एक सप्ताह के अंदर प्रभार सौंप कर नये स्थान पर योगदान करने का आदेश दिया गया है. जारी पत्र के अनुसार, स्वास्थ्य प्रबंधक अरुण कुमार प्रसाद का सीएचसी बैरगनिया से सीएचसी परिहार, अनुपमा सिंह का बाजपट्टी से पीएचसी डुमरा, समीर कुमार भारती का पीएचसी परसौनी से पीएचसी पुपरी, हर किशोर सिंह का बथनाहा से रीगा, अनिल कुमार का बोखड़ा से नानपुर, दिलीप कुमार का चोरौत से बोखड़ा, निरंजन कुमार ठाकुर का डुमरा से बथनाहा, आशुतोष कुमार का मेजरगंज से सुप्पी, अवनीश कुमार का नानपुर से परसौनी, संजय कुमार का परिहार से बैरगनिया, साक्षी कुमारी का पुपरी से चोरौत, अनवर अली का रीगा से बाजपट्टी, संतोष कुमार का सुरसंड से सोनबरसा, सुप्पी से समरुद्दीन का सुरसंड एवं अस्पताल प्रबंधक मनोज कुमार का सोनबरसा से बेलसंड अनुमंडलीय अस्पताल में तबादला किया गया है. छह कर्मी इधर से उधर सीतामढ़ी. डीएम ने समाहरणालय समवर्ग के छह कर्मियों का ट्रांसफर किया है. जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा के लिपिक सोम प्रकाश का जिला गोपनीय प्रशाखा, अनुमंडल कार्यालय सदर के संविदा लिपिक शत्रुघ्न राम का बथनाहा अंचल, अनुमंडल सदर के संविदा लिपिक अरशद आलम का जिला आपदा प्रबंधन प्रशाखा व संविदा लिपिक रामचंद्र साह का बथनाहा अंचल में तबादला किया गया है. वहीं, जिला गोपनीय प्रशाखा से लिपिक शिवम कुमार की प्रतिनियुक्ति समाप्त कर अनुमंडल कार्यालय सदर भेजा गया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है