डुमरा में दहेज को लेकर नव विवाहिता को जिंदा जलाया
डुमरा थाना क्षेत्र के पकटोला गांव में मंगलवार की रात दहेज को लेकर नव विवाहिता को जिंदा जलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है.
सीतामढ़ी. डुमरा थाना क्षेत्र के पकटोला गांव में मंगलवार की रात दहेज को लेकर नव विवाहिता को जिंदा जलाकर हत्या करने का मामला सामने आया है. मृतका की पहचान गांव के बुधन मुखिया की पत्नी सविता कुमारी (उम्र करीब 21 वर्ष) के रुप में की गयी है. मायके वालों की सूचना पर डायल 112 की पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मृतका का अधजला शव बरामद किया तथा पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल भेज दिया. थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार ने बताया कि हत्या के बाद मृतका के ससुराल पक्ष के लोग घर छोड़कर फरार है. घटना के संबंध में मृतका के पिता बाजपट्टी थाना क्षेत्र के भासेपुर गांव निवासी नारायण मुखिया ने बताया कि दो माह पूर्व ही पुत्री की शादी हिंदू रीति रिवाज से डुमरा थाना के पकटोला गांव निवासी बधाई मुखिया के पुत्र बुधन मुखिया से किया था. शादी के बाद से ही पुत्री के सास व ससुर दहेज के लिए दबाव बना रहे थे. दहेज नहीं देने के कारण ही बीती रात पुत्री को जिंदा जलाकर मार डाला. घटना के संबंध में मृतका के पिता ने प्राथमिकी दर्ज करने हेतु थाना में आवेदन दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है