तरियानी में दहेज प्रताड़ना से तंग आकर नवविवाहिता ने की फांसी लगाकर आत्महत्या
नवविवाहिता ने गुरुवार को देर रात कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके पीछे पारिवारिक कलह एवं दहेज उत्पीड़न की बात सामने आ रही है.
तरियानी: नवविवाहिता ने गुरुवार को देर रात कमरे में दुपट्टे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. इसके पीछे पारिवारिक कलह एवं दहेज उत्पीड़न की बात सामने आ रही है. उक्त घटना तरियानी थाना क्षेत्र अंतर्गत बंसी पचरा वार्ड नंबर 10 की है. बताया जा रहा है कि गुरुवार की देर रात शनि दास की 19 वर्षीय पत्नी निक्की कुमारी ने ससुराल पक्ष के लोगों से पारिवारिक कलह और दहेज उत्पीड़न को लेकर गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली है. घटना की सूचना पाकर मायके माधोपुर छाता गांव से मृतका के दादा नंदन दास एवं अन्य परिजनों ने पहुंचकर पुलिस को घटना की सूचना दी. इस दौरान घटना के बाद से ससुराल पक्ष के लोग फरार थे. वहीं सूचना मिलते ही तरियानी थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेते हुए पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए शिवहर सदर अस्पताल भेज दिया है. वहीं मृतका के दादा नंदन दास ने बताया कि 1 मई 2024 को बंशी पचरा गांव निवासी रघुवंश दास के पुत्र शनि दास के साथ विजय दास की पुत्री निक्की कुमारी से शादी हुई थी. शादी के बाद से ही पति सहित ससुराल पक्ष के लोगों ने निक्की को दहेज के लिए प्रताड़ना शुरू कर दिया. जिसके कारण निक्की काफी मानसिक रूप से पीड़ित चल रही थी. दहेज में मोटरसाइकिल ना देने को लेकर लड़की को प्रताड़ित कर उसके साथ मारपीट किया करता था. इसी प्रताड़ना से तंग आकर वह मायके आ गई थी. हाल ही में 15 दिन पहले निक्की कुमारी के पति शनि दास आये और उसे मायके से ससुराल बंशी पचरा ले गये. मृतका के दादा ने यह भी बताया कि घटना से कुछ दिन पहले निक्की कुमारी के पति शनि दास कर्नाटक में मजदूरी का काम करने चला गया. उसके बाद घटना के दिन ससुराल पक्ष के लोगों से प्रताड़ित होकर रात्रि 7 बजे निक्की कुमारी ने मायके अपनी मां रंजू देवी से फोन पर पूरी बातें की और उसके बाद कमरे में फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. कहते हैं थानाध्यक्ष
तरियानी थानाध्यक्ष विनय प्रसाद ने घटना की पुष्टि करते हुए कहा कि घटना की रात फोन पर पति से भी विवाद हुआ था.जिससे तंग आकर नवविवाहिता ने आत्महत्या की. जो पुलिस द्वारा मामले की छानबीन की जा रही है. लेकिन अभी तक पीड़िता की ओर से कोई आवेदन स्थानीय थाने को नहीं दिया गया है.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है