बोखड़ा. दहेज में पांच लाख रुपये की मांग पूरी नहीं होने पर एक नवविवाहिता की जहर देकर हत्या किए जाने का मामला सामने आया है. घटना नानपुर थाना क्षेत्र के नानपुर गांव की है. घटना के संबंध में मृतका रजिया प्रवीण की भाभी बोखड़ा थाना क्षेत्र के सिंघाचौरी गांव के थरुहट टोला निवासी अंजुम आरा पति मोहम्मद अकरम ने दरभंगा कोतवाली पुलिस को फर्द बयान दी है. जिसमें मृतका के पति नानपुर गांव निवासी शमशे आलम के अलावा मोहम्मद कमरे आलम व मोहम्मद सरफे आलम पर दहेज को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है. मृतका के भाई मोहम्मद अकरम ने बताया है कि उसकी बहन रजिया प्रवीण की शादी मुस्लिम रीति रिवाज के अनुसार, विगत 14 अप्रैल को नानपुर थाना क्षेत्र के नानपुर गांव के मोहम्मद अजीजुद्दीन के पुत्र मोहम्मद शमशे आलम के साथ हुई थी. शादी के बाद से ही दहेज में पांच लाख रुपये के लिए उनकी बहन को प्रताड़ित किया जाने लगा. दहेज में रुपए नहीं मिलने पर पांच मई को उसकी बहन को जहरीला पदार्थ खिला दिया. आस-पड़ोस में शोर होने पर उसे पुपरी के एक चिकित्सक के यहां ले जाया गया, जहां से दरभंगा के सिटी हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया. रविवार की रात्रि 8.30 बजे पत्नी के साथ पहुंचे तो इलाज शुरु की गयी. इसी क्रम में देर रात इलाज के दौरान ही उसकी मौत हो गयी. सूचना पर पहुंची दरभंगा कोतवाली पुलिस ने शव को डीएमसीएच में पोस्टमार्टम कराने के बाद सोमवार को परिजन को सौंप दिया. नानपुर थानाध्यक्ष संजय कुमार ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि दहेज को लेकर हत्या की प्राथमिकी दर्ज की जा रही है. इसमें शामिल आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है