10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नव मनोनीत बीसीए कोषाध्यक्ष अभिषेक नंदन सिंह को किया सम्मानित

शहर के जीरोमाइल चौक स्थित रेस्ट हाउस में शनिवार को जिला क्रिकेट संघ की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया

शिवहर. शहर के जीरोमाइल चौक स्थित रेस्ट हाउस में शनिवार को जिला क्रिकेट संघ की ओर से सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें बिहार क्रिकेट संघ के नव मनोनीत कोषाध्यक्ष अभिषेक नंदन सिंह को शिवहर जिला क्रिकेट संघ के सचिव नवीन कुमार सिंह के साथ संघ के अन्य सदस्यों व खिलाड़ियों ने फूल माला पहना व बुकें देकर सम्मानित किया. वहीं, नव मनोनीत कोषाध्यक्ष ने कहा कि 38 जिलों में बीसीए के अध्यक्ष के नेतृत्व में सभी टीम व वहां के इंफ्रास्ट्रक्चर बिहार में खेल को बढ़ावा देने के लिए कटिबद्ध है. हम लोगों ने पिछले साल से अंडर 15 बालिका का खेल शुरू किया है. कहा कि 38 जिले में खेल के प्रति जोर दे रहे हैं. जिससे छोटे – छोटे बच्चों में खेल के प्रति लगाव हो. इसके लिए पहल शुरू कर दी गयी है. जल्द पटना के मोइन- उल- हक स्टेडियम का शुभारंभ होगा. इसके लिए हाल ही में बिहार सरकार ने बीसीसीआइ के माध्यम से बीसीए को हस्तांतरित कर दिया है. इससे बिहार में प्रतिभावान खिलाड़ी आगे बढ़ेंगे. मौके पर शिवहर क्रिकेट संघ के उपाध्यक्ष सुमित कुमार वर्मा, क्लब पदाधिकारी सुरेश सिंह, अजीत सिंह, प्रशांत कुमार, आदित्य कुमार, मनीष मिश्रा, संजय कुमार, मो. महफूज आलम के साथ खिलाड़ी मृत्युंजय कुमार सिंह, शिवम झा, विवेक कुमार, शशांक कुमार, जिला पैनल के अंपायर प्रिंस सिंह आदि मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें