Sitamarhi News : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं हॉस्पिटल में जूनियर महिला चिकित्सक से दुष्कर्म व हत्या के बाद सदर अस्पताल में सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने ठोस निर्णय लिया है. सदर अस्पताल में स्थित मातृ-शिशु अस्पताल में अब रात्रि आठ बजे से सुबह के छह बजे तक पुरुषों की इंट्री नहीं होगी. यहां मरीज के साथ महिला अटेंडेंट ही जा सकेंगे.
अस्पताल प्रशासन की ओर से इसको लेकर जरूरी व्यवस्था की गयी है. हालांकि बहुत जरूरी होने पर मरीजों के पुरुष पारिवारिक सदस्यों को मुख्य द्वार पर मौजूद सुरक्षा गार्ड के पास रजिस्टर में इंट्री कराना होगा, इसके बाद उन्हें अंदर जाने की अनुमति दी जायेगी.
Sitamarhi News : हालांकि इंट्री के महज 10 से 20 मिनट के भीतर उन्हें पुन
वापस लौट जाना होगा. वार्ड की सुरक्षा को लेकर गृहरक्षकों की वहां तैनाती की गयी है. मालूम हो कि कोलकता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना के बाद महिला चिकित्सकों व नर्सिंग स्टाफ की सुरक्षा को लेकर यह कदम उठाया गया है.
उपाधीक्षक डॉ सुधा झा ने बताया कि महिला चिकित्सक व कर्मचारियों की सुरक्षा को देखते हुये भवन के मुख्य गेट पर सुरक्षाकर्मी रखे गये हैं. रात्रि आठ बजे से सुबह छह बजे तक अंदर जाने वाली महिला या पुरुष सभी लोगों का रजिस्टर में नाम, पता, मोबाइल नंबर व मिलने का कारण स्पष्ट करना होगा, ताकि अस्पताल प्रशासन के पास पूरी जानकारी उपलब्ध रहे.
Sitamarhi News in Hindi : click here