कदाचार करते पकड़े गये नौ परीक्षार्थी निष्कासित
जिले के पांच परीक्षा केंद्रों पर पिछले महीने के अंतिम सप्ताह से टीडीसी पार्ट टू की परीक्षा जारी है.
सीतामढ़ी. जिले के पांच परीक्षा केंद्रों पर पिछले महीने के अंतिम सप्ताह से टीडीसी पार्ट टू की परीक्षा जारी है. पिछले दिनों नकल का एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसको संज्ञान में लेते हुए वीसी खुद सीतामढ़ी पहुंचकर एसआरके गोयनका कॉलेज, आरएसएस महिला कॉलेज व गुरुकुल डिग्री कॉलेज परीक्षा केंद्र का औचक निरीक्षण किया था. इस दौरान वीसी ने एसआरके गोयनका कॉलेज परीक्षा केंद्र पर नकल करते दो छात्रों को रंगेहाथ पकड़ा. उस दिन की दोनों पालियों की परीक्षाएं रद्द कर दी गयी. इसके बाद भी परीक्षार्थियों की नकल करने की आदत नहीं गयी है. यही कारण है कि एसआरके गोयनका कॉलेज परीक्षा केंद्र पर सोमवार को आयोजित पहली पाली की परीक्षा में केंद्राधीक्षक सह प्राचार्य प्रो डॉ रेणु ठाकुर, परीक्षा नियंत्रक प्रो कंचन कुमारी व सहायक परीक्षा नियंत्रक प्रो आनंद कुमार यादव ने जब परीक्षा का जायजा लेने पहुुंचे तो एक बार फिर नौ परीक्षार्थी नकल करते रंगेहाथ पकड़े गये. सभी नौ परीक्षार्थियों को परीक्षा से निष्कासित कर दिया गया. इसकी पुष्टी करते हुए केंद्राधीक्षक सह प्राचार्या प्रो डॉ रेणु ठाकुर व परीक्षा नियंत्रक प्रो कंचन कुमारी ने बताया कि निष्कासित परीक्षार्थियों में डॉ इंदल सिंह राम जानकी डिग्री कॉलेज दो परीक्षार्थी शामिल हैं, जिनका रॉल नंबर 211190410001 व 211190410027 है. वहीं, आरएसएस साइंस कॉलेज के पांच परीक्षार्थी शामिल हैं, जिनका रॉल नंबर 221610410154, 22161041047, 221610410039, 221610410062 व 221610410142 है. वहीं, उर्मिला देवी सदानंद यादव गुरुकुल डिग्री कॉलेज के दो परीक्षार्थी शामिल हैं, जिनका रॉल नंबर 325101041007622 व 325101041016322 है. इधर, एसएलके कॉलेज के उपकेंद्राधीक्षक प्रो ललन राय ने बताया कि उक्त परीक्षा केंद्र पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही. पहली पाली में 470 में 459 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और कुल 11 परीक्षार्थी अनुस्थित पाये गये. वहीं, दूसरी पाली में 256 में 243 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए और कुल 13 परीक्षार्थी अनुपस्थित पाये गये. अन्य तीनों परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा शांतिपूर्ण रही.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है