10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दो साल में भिट्ठामोड़ बॉर्डर से पकड़े गये हैं नौ विदेशी नागरिक

देश विरोधी गतिविधि में शामिल विदेशी घुसपैठिए व हवाला कारोबारियों के लिए इंडो-नेपाल भिट्ठामोड़ बॉर्डर सेफ जोन साबित हो रहा है.

सुरसंड. देश विरोधी गतिविधि में शामिल विदेशी घुसपैठिए व हवाला कारोबारियों के लिए इंडो-नेपाल भिट्ठामोड़ बॉर्डर सेफ जोन साबित हो रहा है. हालांकि दो साल के अंदर इस बॉर्डर से अब तक नौ विदेशी नागरिक को एसएसबी गिरफ्तार कर चुकी है. बुधवार को भारतीय क्षेत्र से नेपाल में प्रवेश करने के दौरान भिट्ठा कैंप के एसएसबी जवानों के हत्थे चढ़े अमेरिकन नागरिक क्रिस्टोफर जय चिउ को भिट्ठा थाने के हवाले कर दिया गया. भिट्ठा थाना के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रशिक्षु पुअनि शैलेश कुमार ने गुरुवार को आरोपी के विरुद्ध विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज करते हुए उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. वह विगत 10 वर्षों से दिल्ली में रहकर खिलौना व कपड़ा का व्यवसाय कर रहा था. इससे पूर्व एक मई 2023 को भारत से नेपाल जाने के क्रम में नाइजीरिया के सिल्वेस्टी नवओदु आइएमओ निवासी अगस्टीन चिनंदू नवओदु नामक नाइजीरियन नागरिक तीन नेपाली नागरिक के साथ पकड़ा गया था. पकड़े गए तीनों नेपाली नागरिक धनुषा निवासी जिबछ साह, महोत्तरी निवासी विजय कुमार यादव व डॉ जगदीश अधिकारी ने इस्कोन नामक विदेशी संस्था से जुड़ा हुआ बताया था. उक्त सभी का ठहराव ज्यादातर नेपाल की राजधानी काठमांडू स्थित इस्कॉन नामक विदेशी संस्था में होता था. पर, फर्जी वीजा व पासपोर्ट के चलते चारों को गिरफ्तार किया गया था. पुलिस द्वारा पूछताछ में वह सभी अपने आपको धार्मिक संस्था से जुड़ा हुआ साधु-संत बताया था. पुनः 12 जून 2022 को एसएसबी जवानों ने भिट्ठामोड़ बॉर्डर पर भारत से नेपाल जाने के क्रम में दो चीनी युवक को गिरफ्तार किया था. चीन के वुहान प्रांत के क्सिचेंग झेंगजी जहेहुंग चेंगचुन निवासी युवान दओफु के पुत्र युआन हेलोंग (34 वर्ष) व रेनही रोड टोंगेशन निवासी जिनपिंग के पुत्र लू लांग (28 वर्ष) 15 दिन दिल्ली के नोएडा जेपी ग्रीन नामक स्थान पर अपने दोस्त कैरी के यहां रहकर वहां से लौटने के दौरान भिट्ठामोड़ में एसएसबी के हत्थे चढ़ गया था. उक्त दोनों चीनी युवक 25 मई 2022 को चीन से थाईलैंड काठमांडू पहुंचा था. वहां से भिट्ठामोड़ बॉर्डर पार कर वह दिल्ली के नोएडा गया था. उसका दोस्त कैरी नोएडा में मोबाइल फैक्टरी के साथ-साथ टॉन सैंग रेन ज्यान नामक गाना गाने का क्लब भी चलाता था. पुलिसिया पूछताछ में उक्त दोनों युवक ने भिट्ठामोड़ से कार द्वारा नोएडा जाने की बात कबूली थी. दोनों के पास से नेपाल तक का ही वीजा व पासपोर्ट बरामद हुआ था. साथ ही विभिन्न कंपनी का आधा दर्जन सिम कार्ड, दो मोबाइल, 103 डॉलर, पांच सौ का चार भारतीय करेंसी के अलावा कई प्रकार का कागजात जब्त किया गया था. — पिछले साल पकड़ी गयी थी पाकिस्तानी युवती खादिजा नूर आठ अगस्त 2022 को एसएसबी ने भिट्ठामोड़ बॉर्डर से ही खादिजा नूर नामक पाकिस्तानी युवती को एक भारतीय व एक नेपाली युवक के साथ गिरफ्तार किया था. खादिजा नूर पाकिस्तान के फैसलाबाद सिटी के हाउस नंबर 13, स्ट्रीट सी ब्लॉक नंबर एक्स, नेइबेरहुम मदीना हाउस निवासी मो इशाक की पुत्री थी. उसके पास से पाकिस्तानी दो हजार करेंसी व तेलंगाना के फर्जी आधार कार्ड बरामद हुआ था. जबकि नेपाली युवक जीवन कुमार साह की पहचान सिरहा जिले के कल्याणपुर वार्ड संख्या पांच निवासी मोहन साह के पुत्र के रूप में, जबकि भारतीय युवक की पहचान हैदराबाद के तेलंगाना 19-5-28/10 ए किसान बाग बहादुरपुरम निवासी सैदय बाबा जानी के पुत्र सैयद महमूद के रूप में हुई थी. — सात वर्ष पूर्व 45 लाख इंडियन व नेपाली करेंसी के साथ पकड़ा गया था युवक इससे पूर्व वर्ष 2017 में 14 मार्च को भिट्ठामोड़ बॉर्डर से ही अपने शरीर पर 45 लाख भारतीय व नेपाली करेंसी टेप से बांधकर साइकिल पर सवार हो नेपाल जाने के क्रम में परिहार थाना क्षेत्र के सहसराम गांव निवासी जिबछ नायक के पुत्र वीरेंद्र नायक को एसएसबी ने गिरफ्तार किया था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें