22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

जानकी मंदिर से निकाली जाएगी निशान शोभा-यात्रा

श्री जानकी प्राकट्य स्थली तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक प्रधान कार्यालय जानकी मंदिर कैंपस में हुई. अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय प्रसाद स्वर्णकार व संचालन ट्रस्ट के सचिव सुवंश राय ने किया.

सीतामढ़ी. श्री जानकी प्राकट्य स्थली तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की बैठक प्रधान कार्यालय जानकी मंदिर कैंपस में हुई. अध्यक्षता ट्रस्ट के अध्यक्ष विजय प्रसाद स्वर्णकार व संचालन ट्रस्ट के सचिव सुवंश राय ने किया. उपस्थित लोगों ने दिव्य निशांन शोभा यात्रा निकालने का निर्णय लिया. ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों ने एक मत से जानकी नवमी के शुभ अवसर पर सभी कार्यक्रम धूमधाम मनाने का निर्णय लिया. निशान शोभा-यात्रा में माता जानकी की झांकी, शिव-पार्वती की झांकी, हनुमान जी की झांकी, राजा जनक, सुनैना जी व सदानंद महाराज की झांकी निकाली जाएगी.

— दोपहर को महाआरती एवं बधाई, शाम को दीपोत्सव व सांस्कृतिक कार्यक्रम.वापसी में जानकी मंदिर में माता जानकी की 1159 वीं महा-आरती का आयोजन किया जाएगा. वहीं, दोपहर 2:00 बजे बधाइ गीतों का कार्यक्रम, संध्या 6:00 बजे उर्विजा कुंड में दीपोत्सव कार्यक्रम व संध्या 7:00 बजे से सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा. बैठक में ट्रस्ट के उपाध्यक्ष संजय कुमार पप्पू, रामहृदय मोहन, कोषाध्यक्ष अरविंद कुमार बबलू, मैनेजर अनिल कुमार पांडे, डॉ प्रवीण कुमार, डॉ राजेश सुमन, सुधांशु कुमार, डॉ अमित कुमार, अरविंद सिंह, मुन्ना कुमार, नवनीत कुमार, सीमा गुप्ता, वैदेही शरण झा, विवेक कुमार, विशाल कुमार, चुलबुल कुमार, राकेश कुमार, राजू कुमार, मैनेजर कुमार, मीडिया प्रभारी जय किशोर साह व अन्य शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें