14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पर्चा चिपका कर रंगदारी मामले में अबतक गिरफ्तारी नहीं

महिंदवारा थाना क्षेत्र के मौना गांव में पर्चा चिपका कर रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस को करीब 10 दिनों के बाद भी

रून्नीसैदपुर. महिंदवारा थाना क्षेत्र के मौना गांव में पर्चा चिपका कर रंगदारी मांगने के मामले में पुलिस को करीब 10 दिनों के बाद भी अपराधियों को गिरफ्तार करने में सफलता नहीं मिल सकी है. हालांकि थानाध्यक्ष रणवीर झा का दावा है कि अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. बताया कि प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है तथा मामले की तहकीकात की जा रही है. मालूम हो कि विगत आठ अगस्त की सुबह को मौना गांव निवासी रामप्रताप साह की गुमटी पर एक पर्चा सटा पाया गया. जिस पर्चे पर करीब एक दर्जन लोगों से रंगदारी की मांग की गयी थी. जिन लोगों से परिचय पर रंगदारी की मांग की गयी थी, उनमें गांव के ही रामप्रसाद साह से तीन लाख रुपये, हीरालाल साह से तीन लाख, रामस्वरूप साह से पांच लाख, शिवनाथ साह से एक लाख, रामबाबू साह से दो लाख पचास हजार, विकास रजक से दो लाख, सीताराम साह से तीन लाख, मिथिलेश साह से पांच लाख, मुरारी साह से एक लाख, शंकर राय से पांच लाख तथा राजेंद्र ठाकुर से 50 हजार रुपये देने की मांग की गयी थी. पर्चा पर रंगदारी कुख्यात अपराधी सरोज राय, राकेश राय व मणिकांत राय के नाम से मांगी गयी थी. रंगदारी नहीं देने पर जान से हाथ धोने की धमकी भी अपराधियों ने दी थी. पर्चा सटा देखे जाने पर गांव में खलबली मच गयी. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. मौके पर पहुंचकर थाना पुलिस ने मामले की जांच की तथा लोगों को सुरक्षा का भरोसा दिलाया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें