अगले पांच दिन ठंड से राहत नहीं
जिले में ठंड का दौर जारी है. पहली जनवरी को जो जिले का मौसम खराब हुआ और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे गिरा, उसका सिलसिला जारी है और अगले एक सप्ताह तक जारी रहने का अनुमान है.
सीतामढ़ी. जिले में ठंड का दौर जारी है. पहली जनवरी को जो जिले का मौसम खराब हुआ और न्यूनतम तापमान 10 डिग्री सेल्सियस के नीचे गिरा, उसका सिलसिला जारी है और अगले एक सप्ताह तक जारी रहने का अनुमान है. बुधवार को धूप नहीं निकली थी. वहीं, गुरुवार को कुछ देर के लिये धुंधली धूप निकली थी. उपर से लगातार पांच से सात किमी प्रति घंटे से चल रही सर्द पछिया हवा चलने के चलते पिछले दिन दिन से जिलेवासियों को ठंड से राहत नहीं है. दो दिन बादलों की मार रही, तो शुक्रवार को शीतलहर का प्रकोप रहा. रुक-रुककर चल रही सर्द पछिया हवा के बीच दोपहर तक कुहासा छाया रहा, जिसके चलते लोग ठंड से कांपने को मजबूर थे. काफी सारे लोग देर सुबह तक घरों में ही दुबके रहे. मवेशियों को भी दोपहर को जब धूप निकली, तो बाहर निकाला गया. जिला कृषि विज्ञान केंद्र के वरीय वैज्ञानिक डॉ राम ईश्वर प्रसाद से मिली जानकारी के अनुसार, अगले एक सप्ताह तक इसी प्रकार का मौसम बने रहने का अनुमान है. बताया कि इस बीच एक-दो दिन कुछ घंटे के लिये अच्छी धूप निकलने की संभावना है. बांकी दिन कुछ देर के लिये ही धूप निकलने का पूर्वानुमान है. शनिवार और रविवार को कुछ देर के लिये तो सोमवार को अच्छी धूप निकलने का अनुमान जताया गया है. फिलहाल ठंड से कोई राहत नहीं मिलने वाली है. शुक्रवार की तरह अगले पांच दिन जिले का मौसम बने रहने की संभावना है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है