चीन से लौटे तीन छात्रों में भी कोरोना वायरस के लक्षण नहीं
चीन से लौटे मेडिकल के तीन छात्रों में भी कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं मिले हैं. जांच के बाद चिकित्सकों ने तीनों को रिलीज कर दिया है.
सीतामढ़ी : चीन से लौटे मेडिकल के तीन छात्रों में भी कोरोना वायरस के कोई लक्षण नहीं मिले हैं. जांच के बाद चिकित्सकों ने तीनों को रिलीज कर दिया है.
चीन से लौटे छात्रों में परिहार प्रखंड के परसा गांव, डुमरा प्रखंड के डेउआ गांव एवं सुरसंड प्रखंड के सुंदरपुर वनटोलवा गांव के युवक शामिल हैं. उक्त तीनों छात्र चीन के शियान शहर में मेडिकल की पढ़ाई कर रहे थे. चीन से घर लौटने की सूचना मिलने पर परिहार प्रखंड के परसा गांव में लोग थोड़ा असहज हुए. बाद में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सक डॉ सम्मी अहमद के नेतृत्व में मेडिकल टीम ने इमरान में कोरोना वायरस के तमाम लक्षणों की जांच की, जिसमें कोरोना का कोई लक्षण नहीं पाया गया.
प्रभारी चिकित्सा अधिकारी ने सिविल सर्जन को भेजे प्रतिवेदन में भी साफ तौर पर कहा है कि छात्र में कोरोना वायरस का लक्षण नहीं है. उसे न तो बुखार है, सर्दी-जुकाम और न हीं सांस लेने में कोई परेशानी.
मालूम हो कि मंगलवार को शहर के वार्ड नंबर-10 गुदरी रोड निवासी चीन के शियान शहर से लौटी युवती की भी कोरोना वायरस की जांच की गयी, जिसमें निगेटिव पाया गया. सदर अस्पताल के उपाधीक्षक डॉ शकील अंजूम के नेतृत्व में मेडिकल टीम द्वारा कोमल की जांच की गयी थी. नोडल पदाधिकारी डॉ रवींद्र कुमार यादव ने बताया कि जिले में चीन से लौटे पांच व्यक्तियों में कोरोना वायरस के लक्षण की जांच की गयी है. जांच में लक्षण निगेटिव पाया गया है.