डुमरा. समाहरणालय स्थित विमर्श कक्ष में स्वीप कोषांग के नोडल अधिकारी सह डीपीआरओ कमल सिंह ने गुरुवार को मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य से विभिन्न विभागों एवं स्टेकहोल्डर के द्वारा की जा रही स्वीप गतिविधियों की समीक्षा की. जिसमे जीविका, आईसीडीएस, शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग व नेहरू युवा केंद्र के प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए नोडल अधिकारी ने कहा कि चुनाव में अब कुछ ही दिन शेष रह गए हैं, इसे देखते हुए स्वीप गतिविधियों में तेजी लाई जाए व बूथवार सघन जागरूकता कार्यक्रम आयोजित कर आम मतदाताओं को जागरूक किया जाय. उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में मतदान केंद्रवार गठित टीम के माध्यम से हर घर दस्तक कार्यक्रम को मूर्त रूप प्रदान किया जाए. बताया गया कि जिला निर्वाचन अधिकारी के आदेश के आलोक में जिले में सभी मतदान केंद्रवार टीम गठित की गई है, जिसमें आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, आशा कार्यकर्ता, पंचायत रोजगार सेवक, ग्रामीण आवास सहायक, बीएलओ, तालीमी मरकज, जीविका दीदी, विकास मित्र, टोला सेवक व किसान सलाहकार शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है