डबल इंजन सरकार से विकास के शिखर पर पहुंचेगा बिहार
एनडीए नेताओं ने कहा कि डबल इंजन की सरकार मिशन मोड में काम कर रही है.
तिरहुत स्नातक एमएलसी चुनाव में एनडीए उम्मीदवार के नामांकन सह आर्शीवाद द सभा में बोले नेता – कहा, लहराएगा एनडीए का झंडा, राजद का नोटिस नहीं ले रही जनता मुजफ्फरपुर . एनडीए समर्थित प्रत्याशी अभिषेक झा के नामांकन सह आर्शीवाद सभा को संबोधित करते हुए एनडीए नेताओं ने कहा कि डबल इंजन की सरकार मिशन मोड में काम कर रही है. जल्द ही राज्य विकास के शिखर पर पहुंचेगा. पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के कुशल नेतृत्व में चौमुखी विकास हो रहा है. एनडीए प्रत्याशी को जीताकर विकास के मार्ग को और मजबूत बनाना है. तिरहुत क्षेत्र एनडीए के लिए उर्वरक रही है. इस बार भी किसी की दाल यहां गलने वाली नहीं है. एनडीए का झंडा फिर लहरायेगा. मुजफ्फरपुर क्लब मैदान में आयोजित कार्यक्रम में डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह भूमि सुधार राजस्व मंत्री दिलीप जायसवाल, जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष सांसद संजय झा, केंद्रीय राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी, जल संसाधन मंत्री विजय कुमार चौधरी, पूर्व केंद्रीय मंत्री सैयद शहनवाज हुसैन,भवन निर्माण मंत्री जयंत राज, शिक्षा मंत्री सुनील कुमार, परिवहन मंत्री शीला मंडल, पंचायती राज मंत्री केदार गुप्ता, मंत्री मदन सहनी, सांसद देवेश चंद्र ठाकुर, समेत एनडीए के कई विधायक, नेता व कार्यकर्ता मौजूद थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता जदयू जिलाध्यक्ष रामबाबू कुशवाहा ने और धन्यवाद ज्ञापन महानगर अध्यक्ष अनुपम कुमार ने किया. सभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी ने कहा कि राज्य को इस बार के बजट में केंद्र से विशेष पैकेज मिला है. दो लाख 78 हजार करोड़ के बजट में राज्य अंशदान महज 52 हजार करोड़ है. यानि डबल इंजन का फॉर्मूला पूरी तरह राज्य में फिट बैठ गया है. दो लाख 25 हजार करोड़ केंद्र सरकार ने दिया है. यह विकास के क्षेत्र में वरदान साबित होगा. केंद्रीय राज्य मंत्री राजभूषण चौधरी ने बिहार के विकास की चर्चा करते हुए कहा कि अब यह पिछड़ा राज्य नहीं रहा. देश के मानचित्र पर समृद्ध राज्य के रूप में उभर रहा है. पीएम और सीएम की दूर दृष्टि से विकास की हर सीढ़ी को छूने में हम सफल होंगे. उत्तर बिहार की समस्याओं के समाधान के लिए सरकार संकल्पित: संजय झा जदयू के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष संजय झा ने कहा कि एनडीए ने काफी सोच विचार कर एक पढ़े लिखे व्यक्ति को मैदान में उतारा है. यह सीट जीतकर विधानसभा चुनाव में हम मजबूती के साथ उतरेंगे. उत्तर बिहार समस्याओं के समाधान के लिए हमारी सरकार संकल्पित है.मंत्री जयंत राज और रत्नेश सदा ने कहा कि अभिषेक झा एनडीए के समर्थित उम्मीदवार हैं और उन्हें तिरहुत क्षेत्र के मतदाताओं का सहयोग और प्रेम प्राप्त हो रहा है. जो मतदान के रूप में सामने दिखेगा और उनकी जीत सुनिश्चित होगी. राजनीति के चाणक्य है सीएम: दिलीप जायसवाल भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सह मंत्री दिलीप जायसवाल ने कहा कि सीएम नीतीश कुमार राजनीति के चाणक्य है. उन्होंने तिरहुत स्नातक में अभिषेक को टिकट देकर एक बड़ा संदेश दिया है. विद्वान जनता से भरोसा है कि उन्हें प्रथम वरीयता का वोटर देकर उन्हें विजय बनाये. सही उम्मीदवार का चयन करें: उमेश कुशवाहा जदयू के प्रदेश अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि यह बाबा गरीब नाथ और दाता कंबल शाह की पावन भूमि है. जिसे मैं नमन करता हूं. यह नामांकन बेहद खास है क्योंकि इसमें सिर्फ स्नातक पास लोग ही मतदान करते हैं. ऐसे उन पर बड़ी जिम्मेदारी बनती है कि वह सही उम्मीदवार का चयन कर सदन में भेजें. जदयू की है तिरहुत की सीट : विजय चौधरी जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी ने चुटकीले अंदाज में कहा कि देवेश चंद्र ठाकुर इस चुनाव में अगुआ है. यह सीट हमारी रही है और आगे भी रहेगी यह हमारा विश्वास है. अभिषेक झा को मुख्यमंत्री का आशीर्वाद है. उम्मीदवार को समर्थन देने आया हूं: शाहनवाज पूर्व मंत्री सैयद शाहनवाज हुसैन ने कहा कि मैं यहां भाषण देने के लिए नहीं आया हूं बल्कि प्रतिभाशाली उम्मीदवार को अपना आशीर्वाद और समर्थन देने आया हूं.शिक्षा मंत्री सुनील कुमार ने कहा कि एनडीए की विचारधारा के मुखिया राज्य में नीतीश कुमार तो देश में पीएम नरेंद्र मोदी है उन्हें सूबे व देश की तकदीर और तस्वीर को बदला है. अभिषेक पूर्व एमएलसी सह वर्तमान सांसद देवेश चंद्र ठाकुर के पद चिन्हों पर चलते हुए आगे उनके सपनों को पूरा करेंगे. मंत्री शीला मंडल ने कहा कि अभिषेक झा बेहतरीन उम्मीदवार है. जिसे एनडीए के सभी घटक दल काफी पसंद करते हैं.पूर्व मंत्री सह जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कहा यह स्नातक का चुनाव है जिसका उम्मीदवार 8 वीं व 9वीं पास वाले तय करेंगे. अभिषेक उसी कॉलेज से इंजीनियरिंग की है जहां से सीएम नीतीश इंजीनियर बने थे. मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है… नामांकन सभा के दौरान जदयू व भाजपा के नेताओं ने पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव पर तंज करते हुए कहा कि उनकी कोई पूछ नहीं हो रही है. सवाल उठाते हुए कहा कि छपरा गये तो क्या हुआ यह सबको पता है. सांसद देवेश चंद्र ठाकुर ने तो बड़े शायराना अंदाज में कहा ”””””””” मेरे अंगने में तुम्हारा क्या काम है… ””””””””. उन्होंने ये भी कहा कि यह स्नातक का चुनाव है. इस सभा को तेजस्वी यादव क्या संबोधित कर पाएंगे यह बात उनको खुद समझनी चाहिए.कहा कि तिरहुत स्नातक क्षेत्र के लोगों ने मुझे बहुत प्यार और सम्मान दिया. मैंने काम करके कर्ज उतारने का प्रयास किया. अब एक नौजवान साथी को बागडोर सौंपी है. आपके आर्शीवाद से यह जरूरत विजयी होंगे. जनता की अदालत में हूं : अभिषेक जदयू प्रवक्ता व तिरहुत स्नातक से एनडीए उम्मीदवार अभिषेक झा ने कहा कि वह जनता की अदालत में है. मेरे सामने कोई चुनौती नहीं है. तिरहुत क्षेत्र के वोटर मेरे साथ है. विपक्ष की हवा निकल चुकी है. स्नातक वोटर काफी जांच – परख के बाद अपना प्रतिनिधि चुनेंगे. यह थे मौजूद इस अवसर पर पूर्व सांसद रामकुमार शर्मा, एमएलसी रेखा कुमारी, पूर्व विधायक सरफुद्दीन, विधान पार्षद दिनेश प्रसाद सिंह, विधायक रामसूरत राय, पूर्व मंत्री मनोज कुशवाहा, मेयर निर्मला साहू, पूर्व उप मेयर विवेक कुमार, राष्ट्रीय लोक मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष मदन चौधरी, पूर्व विधायक सतीश यादव, मंत्री केदार गुप्ता, भाजपा जिलाध्यक्ष रंजन कुमार ,आशीष श्री वास्तव, भगवान लाल महतो,संजय पासवान, वरिष्ठ जदयू नेता शिशिर कुमार नीरज, रामेश्वर सहनी,सुरेश प्रसाद सिंह, रामकलेवर प्रसाद यादव समेत कई एनडीए नेता उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है