पैक्स चुनाव को लेकर 11 से 13 नवंबर तक होगा नामांकन, तैयारी पूरी

सात पैक्सों के 84 पदों के लिए नामांकन विहित प्रपत्र में स्वीकार किए जाएंगे.

By Prabhat Khabar News Desk | November 9, 2024 9:41 PM

बेलसंड. प्राथमिक कृषि साख समिति के नामांकन की प्रशासनिक तैयारी पूरी कर ली गई है. निर्वाचन पदाधिकारी सह बीडीओ नेहा कुमारी ने बताया कि नामांकन पत्र स्वीकार करने के लिए प्रखंड कार्यालय में तीन काउंटर बनाए गए हैं, जिनमें सात पैक्सों के 84 पदों के लिए नामांकन विहित प्रपत्र में स्वीकार किए जाएंगे. सभी पैक्सों में एक पद अध्यक्ष व प्रबंध कार्यकारिणी सदस्यों में अनुसूचित जाति व जन जाति से एक महिला एक पुरुष, अति पिछड़ा वर्ग से एक महिला एक पुरुष व पिछड़ा वर्ग से एक महिला एक पुरुष एवं सामान्य वर्ग से दो महिला तीन पुरुष का चुनाव होना है. नामांकन पत्र 11 से 13 नवंबर तक पूर्वाह्न 11 बजे से अपराह्न तीन बजे तक स्वीकार किए जाएंगे. अब तक 75 अभ्यर्थियों द्वारा नाजिर रसीद कटाया गया है. अभ्यर्थियों की सहायता के लिए परामर्श केंद्र भी बनाए गए हैं.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version