समाहरणालय में आज से दाखिल होगा नामांकन
पांचवें चरण में शामिल सीतामढ़ी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल का कार्य प्रारंभ हो जायेगा.
डुमरा. पांचवें चरण में शामिल सीतामढ़ी लोकसभा निर्वाचन क्षेत्र के लिए शुक्रवार को अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन दाखिल का कार्य प्रारंभ हो जायेगा. नाम निर्देशन पत्र (नामांकन) 3 मई तक 11 बजे पूर्वाह्न से 3 बजे अपराह्न तक दाखिल किया जायेगा. नामांकन कार्य को लेकर डीएम रिची पांडेय व एसपी मनोज कुमार तिवारी ने विधि-व्यवस्था बनाये रखने के लिए जगह-जगह दंडाधिकारी व पुलिस बलों की प्रतिनियुक्त किया है. वहीं निगरानी को लेकर विभिन्न स्थानों पर सीसीटीवी कैमरा का अधिष्ठापन कराया है. इसके अलावे सुरक्षा के दृष्टिकोण से जगह-जगह ड्रॉप गेट व बैरिकेडिंग का निर्माण कराया गया है.
नामांकन 26 अप्रैल से 3 मई तक दाखिल किया जायेगा. इस अवधि में पांच दिन ही नामांकन दाखिल होगा. जिन तिथियों को नामांकन पत्र दाखिल किया जायेगा उनमें 26 अप्रैल, 29 अप्रैल, 30 अप्रैल, 2 मई एवं 3 मई शामिल है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है