कॉल रिसीव नहीं करना दो बीईओ को महंगा पड़ा
बे के 67 बीईओ को विभागीय कॉल को रिसीव नही करना महंगा पड़ा है. विभाग ने 26 जिलों के 67 बीईओ के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिसमें सीतामढ़ी के भी दो बीईओ शामिल है.
सीतामढ़ी. सूबे के 67 बीईओ को विभागीय कॉल को रिसीव नही करना महंगा पड़ा है. विभाग ने 26 जिलों के 67 बीईओ के खिलाफ कार्रवाई की गई है, जिसमें सीतामढ़ी के भी दो बीईओ शामिल है. सभी बीईओ के खिलाफ अलग-अलग तरह की कार्रवाई की बात कही गई है. प्राथमिक शिक्षा के निदेशक ने डीईओ को भेजे पत्र में उक्त आशय की जानकारी दी है. विभागीय कॉल रिसीव नहीं करने में जिले के सोनबरसा और परिहार के बीईओ फंसे है. बताया गया है कि आमलोग स्कूल समेत विभागीय शिकायत सीधे विभाग में कॉल कर करते है. विभाग में शिकायतों के निबटारे के लिए कमांड एंड कंट्रोल सेंटर बनाया गया है. वहां शिकायत मिलने पर सेंटर से सीधे पदाधिकारियों को कॉल किया जाता है. मकसद होता है तुरंत शिकायतों के निबटारे का. शिकायतों के आलोक में सेंटर से कॉल करने पर परिहार/सोनबरसा बीईओ द्वारा कॉल रिसीव नहीं किया गया था. कॉल रिसीव नहीं करने को प्राथमिक शिक्षा निदेशक द्वारा काफी गंभीरता से लिया गया है और कार्रवाई करने का निर्देश जारी किया गया है. निदेशक ने डीईओ को भेजे पत्र में कहा है कि कॉल रिसीव नहीं करने वाले संबंधित बीईओ के वेतन पर तत्काल रोक लगा दें. साथ ही स्पष्टीकरण भी पूछे. जिन दोषी बीईओ का वेतन पूर्व से स्थगित है, उनके खिलाफ आरोप गठित कर उपलब्ध कराने को कहा गया है. निदेशक ने कहा है कि जो बीईओ पूर्व से ही निलंबित हो और विभागीय कार्रवाई के अधीन हो, तो पूरक आरोप-पत्र गठित कर उनके खिलाफ अनुशासनिक कार्रवाई करने की अनुशंसा की जाए.