बालासाथ के बाद अब धरमपुर गांव में फैला बाढ़ का पानी
प्रखंड के बालासाथ गांव के बाद अब धरमपुर गांव में बाढ़ का पानी फैल गई है. बालासाथ, बलुआहा, धरमपुर, उखड़ा व सिंघाचौरी गांव का सरेह बाढ़ के पानी से टापू में तब्दील है.
बोखड़ा. प्रखंड के बालासाथ गांव के बाद अब धरमपुर गांव में बाढ़ का पानी फैल गई है. बालासाथ, बलुआहा, धरमपुर, उखड़ा व सिंघाचौरी गांव का सरेह बाढ़ के पानी से टापू में तब्दील है. हजारों एकड़ खेत में लगी धान की फसलें डूब चुकी है. बाढ़ के पानी से दरभंगा जिला के जाले से मुजफ्फरपुर जिला के औराई प्रखंड को जोड़ने वाली सड़क में बोखड़ा प्रखंड के उखड़ा सरफा पुल के पास व धरमपुर लचका स्थित मुख्य पथ पर तीन स्थानों पर एक फिट पानी का बहाव जारी है, जबकि धरमपुर लचका स्थित मुख्य पथ से बरी धरमपुर गांव के वार्ड 18 में जाने वाली पथ में 25 फिट में एक से डेढ़ फीट पानी बह रहा है. वहीं, उखड़ा सरफा पुल के पास से इनामात जाने वाली सड़क पर भी पानी का बहाव जारी है. धरमपुर वार्ड 16,17 एवं वार्ड 18 के मुहल्ला पूरी तरह से बाढ़ के पानी से घिर चुका है, मध्य विद्यालय धरमपुर चारों तरफ से पानी से घिर चुका है. सिंघाचौरी पंचायत के उखड़ा गांव के वार्ड एक व तीन बाढ़ के पानी से घिर चुका है. इसी बीच जिला प्रशासन के निर्देश पर गुरुवार को प्रभारी कृषि पदाधिकारी अवधेश कुमार चौधरी, कृषि समन्वयक अजीत कुमार कृषि समन्वयक किशोर कुमार झा एवं रामानंद ठाकुर ने बाढ़ प्रभावित गांव का जायजा लेते हुए फसलों की क्षति का मुआयना किया. बीडीओ अब्दुल कयूम, थानाध्यक्ष त्रिपुरारी कुमार राय, सीओ वागीशा प्रियदर्शी एवं आरओ अदिति रंजन ने भी बाढ़ग्रस्त क्षेत्र का जायजा लिया. प्रमुख सुधीर कुमार साह ने पूर्व मुखिया प्रतिनिधि सुरेश ठाकुर, समाजसेवी भरत चौधरी, पप्पू यादव के साथ धरमपुर,बलुआहा एवं बालासाथ समेत अन्य गांव का जायजा लिया व प्रशासन से हर संभव मदद की मांग किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है