लखनदेई नदी नही, अब नगर उद्यान में होगा मूर्ति विसर्जन होगा

लखनदेई नदी में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जित करने पर जिला प्रशासन ने पाबंदी लगा दी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 9, 2024 11:12 PM

सीतामढ़ी. राष्ट्रीय हरित अधिकरण एक्ट के तहत जिला प्रशासन ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. लखनदेई नदी में मां दुर्गा की प्रतिमा विसर्जित करने पर जिला प्रशासन ने पाबंदी लगा दी है. सीओ, डुमरा डॉली झा ने बताया कि नगर, डुमरा व पुनौरा थाना समेत मेहसौल ओपी अंतर्गत आने वाले पूजा समितियों को मूर्ति विसर्जित लखनदेई नदी में नही करना है. उनको अब मूर्ति विसर्जित शहर के एकमात्र अस्पताल रोड स्थित नगर उद्यान में करना है. सीओ ने स्पष्ट किया कि पूजा के लिए लाइसेंस निर्गत करते समय मूर्ति विसर्जित करने का स्थान भी अंकित रहता है. वैसे पूजा समितियों पर यह नियम लागू होगा, जिनके लाइसेंस पर मूर्ति विसर्जित करने का स्थान लखनदेई नदी है. शेष पूजा समितियों को पूर्व की तरह मूर्ति विसर्जित करना है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version