अब संस्कृत विद्यालय और मदरसा में संचालित होगी मिशन दक्ष कक्षा

अराजकीय प्रस्वीकृत अनुदानित और गैर अनुदानित संस्कृत स्कूलों व मदरसा में भी मिशन दक्ष के तहत विशेष कक्षाएं संचालित होगी.

By Prabhat Khabar News Desk | April 20, 2024 9:59 PM

सीतामढ़ी. अराजकीय प्रस्वीकृत अनुदानित और गैर अनुदानित संस्कृत स्कूलों व मदरसा में भी मिशन दक्ष के तहत विशेष कक्षाएं संचालित होगी. मदरसा और संस्कृत दोनों बोर्ड ने उक्त आशय का आदेश जारी कर दिया है. इससे डीईओ और डीपीओ, माध्यमिक को भी अवगत कराया गया है. अब मदरसा और संस्कृत विद्यालय के कमजोर बच्चों को भी विशेष शिक्षा का मौका मिला है. दोनों बोर्ड ने मदरसा/स्कूल संचालन का टाइम टेबल भी निर्धारित कर दिया है. खास बात यह कि इस दौरान बच्चों को एमडीएम के तहत भोजन भी कराना है.दोनों बोर्ड ने भीषण गर्मी को देखते हुए इस वर्ष भी प्रात:कालीन कक्षाओं का संचालन कराने का निर्णय लिया है. मदरसा और संस्कृत स्कूलों में सुबह छह से 12 बजे तक शिक्षण कार्य चलेंगे. इस दौरान 10 से 10:30 बजे के बीच बच्चों को एमडीएम का लाभ दिया जायेगा. 12 बजे तक कक्षाएं समाप्त होने के बाद मिशन दक्ष के तहत कमजोर बच्चों के लिए कक्षा का संचालन करना है. इसके आलावा शिक्षक गृह कार्य कॉपियों की जांच, साप्ताहिक मूल्यांकन की कॉपियों की जांच और पाठ टिका का कार्य करेंगे.

इस अवधि में मदरसा और संस्कृत स्कूलों के प्रधान बच्चों का नामांकन कार्य जारी रखेंगे. वे प्रशासनिक कार्यों को भी करते रहेंगे. बोर्ड ने स्पष्ट कहा है कि एक बजे प्रधान और शिक्षक स्कूल से प्रस्थान करेंगे. उक्त शेड्यूल दोनों बोर्ड 30 जून तक के लिए जारी किया है. एक जुलाई से फिर सुबह नौ से शाम पांच बजे तक मदरसा/संस्कृत स्कूल का संचालन होगा. उक्त आशय की पुष्टि संस्कृत शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष मनोज कुमार ने की है.

Next Article

Exit mobile version