Loading election data...

जरूरत पड़ने पर बढ़ेंगी ट्रेनों में बोगियां की संख्या : महाप्रबंधक

पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक(जीएम) छत्रसाल सिंह ने कहा कि कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में बोगियों की संख्या बढ़ायी गयी हैं.

By Prabhat Khabar News Desk | August 23, 2024 7:22 PM

सीतामढ़ी. पूर्व-मध्य रेलवे हाजीपुर जोन के महाप्रबंधक(जीएम) छत्रसाल सिंह ने कहा कि कई महत्वपूर्ण ट्रेनों में बोगियों की संख्या बढ़ायी गयी हैं. जरूरत पड़ने पर अन्य ट्रेनों में भी बोगियों की संख्या बढ़ायी जायेंगी. यात्रियों की सुविधाओं को लेकर कई कार्य किये जा रहे हैं. वे शुक्रवार को सीतामढ़ी रेलवे जंक्शन का निरीक्षण कर रहे थे. रेलवे जोन के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी सरस्वती चंद्र ने बताया कि महाप्रबंधक ने रेलखंड के मध्य पड़ने वाले स्टेशनों, रेल पुलों, रेलवे ट्रैक, समपार फाटक सिग्नलिंग प्रणाली सहित संरक्षा से जुड़े पहलुओं का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने संरक्षा पर विशेष बल दिया. सीतामढ़ी में महाप्रबंधक ने सर्कुलेटिंग एरिया, साफ-सफाई, प्रतीक्षालय, एफओबी, प्लेटफार्म सहित यात्रियों को उपलब्ध करायी जा रही समस्त सुविधाओं का गहन निरीक्षण किया. निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक द्वारा स्टेशन पुनर्विकास से संबंधित कार्यों की अधिकारियों के साथ समीक्षा की गयी तथा संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया. उन्होंने निर्माण कार्य उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समय-सीमा में पूरा करने का निर्देश दिया. कहा कि पुनर्विकसित स्टेशन भवन आकर्षक डिजाइन के साथ उन्नत एवं आधुनिक यात्री सुविधाओं से युक्त होगा. इस मौके पर समस्तीपुर रेलवे मंडल के डीआरएम विनय श्रीवास्तव, स्टेशन अधीक्षक अरविंद कुमार मिश्रा समेत अन्य अधिकारी व कर्मी मौजूद रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version