सीतामढ़ी. नगर थाना क्षेत्र के मोहनपुर-रामनगरा सड़क स्थित पुल के पास मंगलवार की रात्रि सड़क दुर्घटना मामले में पुलिस की कार्रवाई शुरू कर दी गयी है. इंस्पेक्टर सह थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने बताया कि पीड़ित पक्ष से पूछताछ के बाद घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की जांच कर टक्कर मारने वाले वाहन की जानकारी ली जा रही है. जख्मी का इलाज एसकेएमसीएच, मुजफ्फरपुर, सदर अस्पताल व शहर के एक निजी अस्पताल किया जा रहा है. वैसे इस संबंध में पीड़ित पक्ष द्वारा आवेदन नहीं दिया गया है. मालूम हो कि रात्रि करीब 10.30 बजे के करीब सीतामढ़ी जंक्शन से टेंपो सवार होकर कुछ लोग रामनगरा की तरफ जा रहे थे. इसी तरह मोहनपुर चौक के पास एक सोनबरसा की तरफ से आ रहे एक अज्ञात वाहन ने टेंपो में सामने से टक्कर मार दी. जिसके कारण टेंपो सवार एक बच्ची समेत तीन की घटनास्थल पर ही मौत हो गयी. वहीं, छह लोग बुरी तरह से जख्मी हो गये. मृतक की पहचान भुतही थाना क्षेत्र के फतेहपुर गांव निवासी सफी अहमद के 60 वर्षीय पुत्र मो नसीम अहमद उर्फ नसो खान, नेपाल के खैरा जलेश्वर निवासी समसुल अंसारी की आठ वर्षीय पुत्री खदीजा खातून व कन्हौली थाना क्षेत्र के कचोर निवासी 50 वर्षीय मंजर मियां के रुप में की गयी है. वहीं, जख्मी की पहचान नेपाल के खैरा जलेश्वर निवासी मो मंजर अंसारी की 35 वर्षीय रवीना खातून, समसुल अंसारी की 45 वर्षीय पत्नी समीना खातून, रीगा थाना क्षेत्र के रमनगरा निवासी राजू अंसारी की पत्नी रौशनी खातून, परसौनी थाना क्षेत्र के औरलहिया निवासी सुरेश साह की पत्नी 45 वर्षीय मनतोरिया देवी व नगर थाना क्षेत्र के लक्ष्मीपुर निवासी लक्ष्मी साह के पुत्र विनोद कुमार व नेपाल के समसुल अंसारी के रुप में की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है