मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा की अधिकारियों ने कार्यभार संभाला
नीय लाल मंदिर परिसर में गुरुवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा की बैठक हुई, जिसमें नव निर्वाचित अध्यक्ष गीता जालान, सचिव श्वेता टिबरेवाल व कोषाध्यक्ष नीलम केजरीवाल ने अपना-अपना कार्यभार संभाला.
पुपरी. स्थानीय लाल मंदिर परिसर में गुरुवार को अखिल भारतीय मारवाड़ी महिला सम्मेलन शाखा की बैठक हुई, जिसमें नव निर्वाचित अध्यक्ष गीता जालान, सचिव श्वेता टिबरेवाल व कोषाध्यक्ष नीलम केजरीवाल ने अपना-अपना कार्यभार संभाला. अध्यक्ष ने कहा कि शाखा समाज सेवा के क्षेत्र में लगातार काम कर रही है. आगे भी एकजुटता के साथ कार्य जारी रहेगा. मौके पर मीना केजरीवाल, मधुलिका अग्रवाल, छवि मित्तल, अंजू जोशी, मीना केजरीवाल, शिवानी खेतान, संगीता सुन्दरका, ममता शर्मा, शिखा बागला, ललिता बाजोरिया, शशि शर्मा व कविता बाजोरिया समेत अन्य लोग मौजूद थी.