15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बकरीद पर दायित्वों का निर्वहन करेंगे पदाधिकारी

जिले में बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर रविवार को डीडीसी मनन राम व एसपी मनोज कुमार तिवारी के

डुमरा. जिले में बकरीद पर्व को शांतिपूर्ण व सौहार्दपूर्ण वातावरण में मनाने को लेकर रविवार को डीडीसी मनन राम व एसपी मनोज कुमार तिवारी के नेतृत्व में समाहरणालय स्थित सभागार में अधिकारियों की बैठक हुई. इस दौरान सभी प्रखंडों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग में शामिल अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया गया. बताया गया कि सभी पदाधिकारी अपने क्षेत्र में संवेदनशील रहकर व ससमय प्रतिनियुक्ति स्थल पर पहुंच कर अपने दायित्वों का निर्वहन करेंगे.

— असामाजिक तत्वों पर कड़ी कार्रवाई का निर्देश

डीडीसी व एसपी ने सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष से कहा कि वे असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रखेंगे. शांति भंग करने वाले या कानून को हाथ में लेने वाले असामाजिक तत्वों पर तत्काल विधि-सम्मत कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे. साथ हीं अफवाह फैलाने वालों को चिन्हित कर उनके विरुद्ध कठोर कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे. पर्व के दौरान विधि-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सादे लिबास में पुलिसकर्मी तैनात किये जाएंगे, जो शरारती तत्वों पर पैनी नजर रखेंगे. बताया गया कि वरीय अधिकारी पल-पल की गतिविधियों से जिलाधिकारी को अवगत कराएंगे. सभी बीडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष को आपस में समन्वय बनाकर संवेदनशील एवं महत्वपूर्ण स्थलों का भ्रमण करने का निर्देश दिया गया.

— सोशल मीडिया पर साइबर सेल की नजर

डीडीसी व एसपी ने जिलावासियों से सौहार्दपूर्ण वातावरण में बकरीद का त्योहार मनाने की. कहा कि सभी अधिकारी सोशल मीडिया पर झूठी, भ्रामक व अफवाह फैलाने वाली खबरों पर नजर रखेंगे. इसको लेकर जिला साइबर सेल एवं सूचना व जनसंपर्क की सोशल मीडिया टीम को 24 घंटे सक्रिय रहकर सोशल मीडिया पर कड़ी नजर रखने एवं ऐसे असामाजिक एवं उपद्रवी तत्वों के विरुद्ध कड़ी कारवाई करने का निर्देश दिया गया है. इसको लेकर सभी अनुमंडलों में थानावार दंडाधिकारियों एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है. सभी वरीय पदाधिकारियों को भी पूरी प्रतिबद्धता के साथ अपने कर्तव्यों का निर्वहन करना है.

बताया गया कि 16 जून से 19 जून को 10 बजे रात्रि तक जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में नियंत्रण कक्ष स्थापित किया गया है, जिसका दूरभाष नंबर 06226–250316 है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें