प्रशासन की तत्परता से पुरानी धार नदी के बांध की हुई मरम्मत

रेवासी पंचायत के अघोड़ी दास मठ के समीप निर्मित बांध का आधा भाग पानी के तेज कटाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था.

By Prabhat Khabar News Desk | October 2, 2024 11:30 PM

रीगा. प्रखंड क्षेत्र के एकमात्र नदी पुरानी धार बागमती के जलस्तर में सोमवार को अचानक वृद्धि के बाद बांया तटबंध में दरार के साथ कटाव होने लगा. इसकी सूचना से कुछ देर के लिए रेवासी समेत आधा दर्जन पंचायत के लोगों में हड़कंप मच गया. कारण कि रेवासी पंचायत के अघोड़ी दास मठ के समीप निर्मित बांध का आधा भाग पानी के तेज कटाव के कारण क्षतिग्रस्त हो गया था. इसकी सूचना प्रखंड प्रमुख निर्मला देवी, मुखिया अनिल कुमार मंडल, पूर्व मुखिया रामजी मंडल, पंसस राकेश कुमार सिंह को दी गई. उनके स्तर से सूचना के बाद पहुंचे बीडीओ संजय पाठक ने तत्परता दिखाते हुए मरम्मत करने का निर्देश दिया. इसके बाद ग्रामीणों के सहयोग से सैकड़ों की संख्या में मजदूरों ने बोरी में मिट्टी भरकर बांध के कटे हुए भाग का मरम्मत शुरू किया और मंगलवार की शाम तक क्षतिग्रस्त बांध को सुरक्षित कर लिया गया. बीडीओ श्री पाठक ने बताया कि मठ के समीप करीब 10 फीट चौड़ी ग्रामीण बांध करीब 20 मीटर लंबाई में पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था, जिसका मरम्मत करा दिया गया है. अब कोई खतरा नहीं है. हालांकि बांध के अन्य क्षतिग्रस्त स्थलों पर मरम्मत कार्य जारी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version