19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बथनाहा : अधिकांश पैक्सों में पुराने चेहरों को फिर मिला मौका

प्रखंड की 15 पैक्सों के लिये रविवार को संपन्न चुनाव के बाद सोमवार को प्रखंड कार्यालय में वोटों की गिनती कर परिणाम घोषित किया गया.

बथनाहा. प्रखंड की 15 पैक्सों के लिये रविवार को संपन्न चुनाव के बाद सोमवार को प्रखंड कार्यालय में वोटों की गिनती कर परिणाम घोषित किया गया. हालांकि, मतगणना कार्य देर रात तक चलेगी और मंगलवा को ही सभी सीटों के परिणाम घोषित होंगे. सोमवार को समाचार लिखे जाने तक शाहपुर शीतलपट्टी पैक्स से प्रीति देवी, डायन छपरा पैक्स से अरुण कुमार सिंह, सहियारा पैक्स से सूरज चौधरी, हरनहिया पैक्स से कुंदन कुमार, मौदह पैक्स से देवेंद्र साह, बैरहा बराही पैक्स से वीरेंद्र कुमार सिंह, बखरी पैक्स से जवाहर प्रसाद व मटियार कला पैक्स से रणजीत महतो विजयी घोषित किये जा चुके थे.

— सिंगरहिया पैक्स में दो उम्मीदवारों को मिला समान वोट, टॉस के जरिये परिणाम घोषित

वहीं, सिंगरहिया पैक्स से रामइश्वर सिंह व ललन सिंह के बीच परिणाम टाई रहा. दोनों प्रत्याशियों को 303-303 मत प्राप्त हुए. इसके बाद टॉस उछाला गया, जिसमें रामइश्वर सिंह विजयी घोषित किये गये.

— मझौलिया पैक्स से निर्विरोध जीते राजीव कुमारवहीं, मझौलिया पैक्स से निवर्तमान पैक्स अध्यक्ष राजीव कुमार उर्फ टूट्टु सिंह निर्विरोध निर्वाचित घोषित किये गये. बीडीओ सह निर्वाची पदाधिकारी राजाराम पासवान ने बताया कि शेष पैक्सों का मतगणना जारी है. देर रात तक मतगणना कार्य चलेगा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें