Loading election data...

गड़बड़ी पाये जाने पर नपेंगे थानाध्यक्ष

होली व रामनवमी त्योहर को लेकर समाहरणालय में शनिवार को डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा व एसपी अनिल कुमार ने संयुक्तरूप से विधि-व्यवस्था की समीक्षा किया.

By Shaurya Punj | March 1, 2020 1:09 AM

डुमरा : डुमरा होली व रामनवमी त्योहर को लेकर समाहरणालय में शनिवार को डीएम अभिलाषा कुमारी शर्मा व एसपी अनिल कुमार ने संयुक्तरूप से विधि-व्यवस्था की समीक्षा किया.

इस दौरान डीएम ने थानावार समीक्षा कर विधि-व्यवस्था की वर्तमान स्थित की जानकारी प्राप्त की. उन्होंने थानावार पिछले वर्षों के घटनाओं भी जानकारी ली. डीएम ने निर्देश दिया कि धारा 107 के तहत अधिक से अधिक प्रभावकारी प्रस्ताव भेजे. ताकि उसका साकारात्मक परिणाम नजर आए. उन्होंने कहा कि सूचनातंत्र को अधिक से अधिक मजबूत करें. उन्होंने एसएसबी के साथ समन्वय स्थवित कर उसके साथ ज्वाइंट पेट्रोलिंग करने का निर्देश दिया.

अब थानाध्यक्षों पर होगी जवाबदेही तय: थाना स्तर पर अधिक से अधिक शांति समिति कि बैठक कर जिला मुख्यालय में उसका प्रतिवेदन भेजना सुनिश्चित करें. डीएम ने कहा कि पुलिस व उत्पाद विभाग अवैध शराब को लेकर व्यापक अभियान चलाए. उन्होंने कहा की अवैध शराब या उसकी बिक्री पकड़े जाने पर संबंधित थानाध्यक्ष पर भी जवाबदेही तय की जाएगी. सघन वाहन जांच के लिए डीएम ने डीटीओ को निर्देश दिया. होली को देखते हुए सभी अस्पतालों को अलर्ट मोड में रहने का निर्देश दिया गया. प्रखंडो व अंचल कार्यालय के बाद अब थानों का भी निरीक्षण करेंगी. इस क्रम में गड़बड़ी पाये जाने पर कार्रवाई भी की जाएगी. सभी थानेदार व अंचल अधिकारी को निर्देश दिया गया की आपस में समन्वय स्थापित बनाकर रखें.

भूमि विवाद को प्राथमिकता में रखें: डीएम ने अपर अनुमंडल अधिकारी को निर्देश दिया कि विधि-व्यवस्था को अपनी सर्वोच्च प्राथमिकता में रखे. सभी थानाध्यक्षों को जब्त शराबों के विनिष्टिकरण का प्रस्ताव नियमित रूप से ससमय भेजना सुनिश्चित करे. डीएम ने मद्य-निषेद्य के आलोक में की गयी छापेमारी, जब्ती व गिरफ्तारी का भी थानावार समीक्षा किया. एसपी ने कहा कि अच्छे कार्य करने वाले थानेदार को पुरस्कृत व खराब प्रदर्शन करने वाले थानेदार को दंडित किया जायेगा. डीएम व एसपी ने कहा कि सभी सीओ व थानाध्यक्ष भूमि विवाद को भी प्राथमिकता में रखें. कहा कि ऐसा कई बार देखा जाता है कि भूमि विवाद से ही विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो जाती है. अवैध बालू खनन को लेकर डीएम ने जिला खनन अधिकारी को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. इसके अलावे डीएम ने ओवर लोडिंग, प्रमादी मिलर व नीलाम पत्र वाद का समीक्षा किया. बैठक में एसडीओ कुमार गौरव, एसडीपीओ डॉ कुमार वीर धीरेंद्र, पुपरी एसडीओ धनंजय कुमार, एसडीपीओ संजय पांडे, डीटीओ चितरंजन प्रसाद, उत्पाद अधीक्षक, ओएसडी प्रभात भूषण व डीपीआरओ परिमल कुमार समेत सभी एसडीओ, सीओ व थानाध्यक्ष समेत अन्य अधिकारी शामिल थे.

Next Article

Exit mobile version