20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

1427 मामलों का ऑन द स्पॉट निष्पादन, वसूल किये गये 2.11 करोड़ की समझौता राशि

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नयी दिल्ली के निर्देश के आलोक में शनिवार को सिविल कोर्ट प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया.

डुमरा कोर्ट. राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार, नयी दिल्ली के निर्देश के आलोक में शनिवार को सिविल कोर्ट प्रांगण में राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन किया गया. जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वावधान में आयोजित इस लोक अदालत में कुल 1427 मामलों का आपसी सहमति व समझौता के आधार पर ऑन द स्पॉट निष्पादन किया गया. जिसमें कुल दो करोड़ 11 लाख 15 हजार 523 रुपये समझौता राशि वसूल किया गया. इससे पूर्व जिला जज दिनेश शर्मा, डीएम रिची पांडेय समेत अन्य न्यायाधीशों ने दीप प्रज्ज्वलित कर लोक अदालत का उद्घाटन किया गया. निष्पादित मामलों में विभिन्न वादों से संबंधित मामलों में आपराधिक सुलहनीय मामले में कुल 318 मामलों का निष्पादन किया गया. वहीं, विद्युत वाद से संबंधित कुल 23 मामलों में 82 हजार 250 रुपये समझौता राशि वसूल किया गया. साथ ही अन्य मामलों में कुल 240 मामलों का निष्पादन सात लाख 25 हजार रुपये समझौता राशि वसूल कर किया गया. वहीं, एनआइ एक्ट की धारा 138 के तहत मामलों में कुल 813 मामलों का निष्पादन दो करोड़ 58 लाख 79 हजार 642 रुपये समझौता राशि में तय हुआ. इसके अलावा बीएसएनएल से संबंधित कुल 32 मामलों में 77 हजार 126 रुपये की समझौता राशि तय किया गया. राष्ट्रीय लोक अदालत की सफलता को लेकर जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह जिला जज दिनेश शर्मा एवं सचिव संजना गांधी द्वारा कुल 11 बेंचों का गठन किया गया था. गठित बेंचों में सदस्य के रूप में न्यायिक पदाधिकारी व पैनल अधिवक्ता गण मौजूद थे. गठित बेंचों में न्यायिक सदस्य के रूप में एडीजे प्रथम गिरधारी उपाध्याय, एडीजे तृतीय संजय झा, मुंसिफ बेलसंड सोनू सौरभ, मुंसिफ पुपरी अनूप कुमार मिश्रा, मुंसिफ सदर प्रभात कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी पवन कुमार, न्यायिक दंडाधिकारी मानस सोनेवाला, अभिनव कुमार, सब जज पुपरी हमजा आलम, न्यायिक दंडाधिकारी अभिषेक कुमार, उमाकांत कुमार मौजूद थे. वहीं, पैनल अधिवक्ताओं में कृष्ण कांत झा, मिथिलेश कुमार यादव, राजीव कुमार सिंह, संतोष कुमार सिंह, शिवजी साह, कुमारी वंदना झा, राज्यवर्धन कुमार सिंह, पंकज कुमार, कुंदन कुमार, श्रीराम शर्मा एवं प्रगति श्रीवास्तव मौजूद थी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें