डुमरा. डीएम रिची पांडेय मंगलवार को सुरसंड प्रखंड कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने उपस्थित पंजी की जांच की, जिसमे कई कर्मी अनुपस्थित पाए गए. उन्होंने अनुपस्थित कर्मियों से स्पष्टीकरण पूछने एवं एक दिन का वेतन काटने का निर्देश दिया. बताया गया कि डीएम के निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए गए कर्मियों में कनीय अभियंता मनरेगा, एक कार्यपालक सहायक, दो ग्रामीण प्रसार कार्यकर्त्ता, प्रखंड समन्वयक पोषण मिशन व एक महिला पर्यवेक्षिका शामिल थे. डीएम ने सभी कर्मियों व संबंधित पदाधिकारी को कार्यालय अवधि में ड्रेस कोड में ससमय पहुंचने का निर्देश दिया. उन्होंने आरटीपीएस काउंटर की जांच की, जहां प्राप्त आवेदनों को समय सीमा के अंदर निष्पादन का निर्देश दिया. उन्होंने स्पष्ट कहा कि कार्य में लापरवाही एवं अनुशासनहीनता पर कड़ी कारवाई की जाएगी. डीएम ने कहा कि कार्य संस्कृति में सुधार लाए एवं पूरे मनोयोग के साथ कार्य करते हुए आम जनता के हित के मद्देनजर अपने दायित्वों का निर्वहन करना सुनिश्चित करें. उन्होंने प्रखंड परिसर में आए आम जनता से से मुलाकात कर उनकी बात सुनी एवं उनके समस्याओं के शीघ्र निराकरण का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया. इस दौरान उन्होंने अधिकारी व कर्मियों को सख्त निर्देश दिया कि प्रखंड परिसर में बिचौलियों पर नजर रखें.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है