सीतामढ़ी. शुक्रवार की रात्रि में पटना से सीतामढ़ी आये एक युवक को पिस्तौल, चाकू, ब्लेड दिखाकर पांच युवकों ने आठ हजार कैश सहित करीब एक लाख रुपये का सामान लूट लिया. यह घटना नगर थाना क्षेत्र के बाजार समिति के पास की है. इस संबंध में थाना क्षेत्र के लक्ष्मीनगर वार्ड नंबर 38 निवासी सुजीत कुमार ने नगर थाना पुलिस को आवेदन देकर प्राथमिकी दर्ज करायी है. बताया है कि चार अप्रैल की रात्रि 12.31 बजे सरकारी बस से स्टेशन के पास उतर कर घर जा रहे थे. इसी दौरान बाजार समिति के पास पांच युवकों ने घेरकर पिस्तौल, चाकू व ब्लेड के बल पर आठ हजार नकदी, 20 हजार मूल्य के सोने की चेन समेत करीब एक लाख का सामान लूट कर भाग निकला.
पटना से लौट रहे युवक से पिस्तौल व चाकू के बल एक लाख की लूट
शुक्रवार की रात्रि में पटना से सीतामढ़ी आये एक युवक को पिस्तौल, चाकू, ब्लेड दिखाकर पांच युवकों ने आठ हजार कैश सहित करीब एक लाख रुपये का सामान लूट लिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement