एक राजस्व कर्मी निलंबित, दो के वेतनवृद्धि पर रोक

डीएम रिची पांडेय ने विभिन्न कारणों से तीन राजस्व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है. डीपीआरओ कमल सिंह ने बुधवार को बताया कि मेजरगंज अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी लालबाबू सिंह के दो वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गयी है.

By Prabhat Khabar News Desk | October 30, 2024 7:17 PM

सीतामढ़ी. डीएम रिची पांडेय ने विभिन्न कारणों से तीन राजस्व कर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की है. डीपीआरओ कमल सिंह ने बुधवार को बताया कि मेजरगंज अंचल कार्यालय के राजस्व कर्मचारी लालबाबू सिंह के दो वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गयी है. मामला यह है कि सिंह ने रीगा अंचल में कार्यरत रहने के दौरान मूल जमाबंदी में छेड़छाड़ कर गलत जमाबंदी कायम कर दिया था. इधर, बेलसंड अंचल कार्यालय से जुड़े राजस्व कर्मी संजय कुमार के एक वेतन वृद्धि पर रोक लगा दी गयी है. कुमार अंचल कार्यालय, बैरगनिया में कार्यरत रहने के दौरान बिना सक्षम प्राधिकार की अनुमति जमाबंदी कायम कर दिया था. उधर, पुपरी अंचल के तत्कालीन राजस्व कर्मचारी राम किशोर महतो को निलंबित कर दिया गया है. महतो पर जमाबंदी पंजी में छेड़छाड़ कर गलत ढंग से नया जमाबंदी कायम करने का आरोप है. उनके खिलाफ प्रपत्र ””””””””क”””””””” गठित भी कर दिया गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Exit mobile version