पानी से भरे गड्ढे में डूबने से एक साल की बच्ची हुई मौत
तरियानी छपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रुपौली गांव में रंजीत साह की पुत्री एक साल की मासूम बच्ची आरोहि कुमारी की डूबने से मौत हो गई है.
तरियानी: तरियानी छपरा थाना क्षेत्र अंतर्गत रुपौली गांव में रंजीत साह की पुत्री एक साल की मासूम बच्ची आरोहि कुमारी की डूबने से मौत हो गई है. जिसको लेकर घर में कोहराम मचा हुआ है. बताया जाता है कि मासूम बच्ची आरोहि कुमारी खेलते हुए घर के सामने गड्ढा वाला पानी में डूबने से उसकी दर्दनाक मौत हो गई है. उक्त घटना के बाद मृतक माता और अन्य परिजनों का रो रो कर बुरा हाल है. वहीं सूचना पाकर घटनास्थल पर स्थानीय थाना पुलिस पहुंचकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए शिवहर सदर अस्पताल भेज दिया गया है. इसकी पुष्टि तरियानी छपरा थानाध्यक्ष रोहित कुमार ने की.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है