स्नातक निर्वाचन : मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने को आये मात्र 1207 आवेदन

डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय के विमर्श-कक्ष में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन सूची

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 8:27 PM

सीतामढ़ी. डीएम रिची पांडेय की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय के विमर्श-कक्ष में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के निर्वाचन सूची की तैयारी के संबंध में सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ दूसरी बैठक हुई. बैठक में आवेदन प्राप्त करने की तिथि 29 जुलाई से 17 अगस्त तक प्राप्त आवेदनों की समीक्षा की गयी. समीक्षा में पाया गया की मात्र 1207 नाम ही जोड़ने के लिए आवेदन प्राप्त हुआ है, जो बहुत ही कम है. इसे लेकर सभी राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों से अनुरोध किया गया कि आवेदन प्राप्ति की अंतिम तिथि तीन सितंबर है. अतः सभी प्रतिनिधि इसके लिए प्रयास करें, ताकि आवेदन की संख्या बढ़ सके. उप निर्वाचन पदाधिकारी ने बताया कि पूर्व के चुनावों में तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र के अंतर्गत सीतामढ़ी जिला में लगभग 26000 वोटर द्वारा आवेदन प्राप्त हुआ था.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version