जिले के प्राइवेट अस्पतालों में ओपीडी सेवा रही बंद
कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दुष्कर्म के बाद प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की निर्मम हत्या के विरोध में जिले
सीतामढ़ी. कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में दुष्कर्म के बाद प्रशिक्षु महिला डॉक्टर की निर्मम हत्या के विरोध में जिले के डॉक्टरों ने आंदोलनात्मक रुख अख्तियार किया है. इंडियन मेडिकल एसोसिएशन(आइएमए) जिला शाखा की पहल पर शनिवार को जिले भर के प्राइवेट अस्पतालों में ओपीडी व सामान्य सेवा ठप रही. हालांकि डॉक्टरों ने इमरजेंसी ट्रिटमेंट चालू रखा. आइएमए जिला शाखा के सचिव डॉ एसके वर्मा ने हड़ताल को पूर्ण सफल बताया है. कहा कि सरकारी अस्पतालों में भी चिकित्सकीय व्यवस्था इससे प्रभावित हुई है. ओपीडी सेवा बंद रहने से दूर दराज से इलाज कराने आये मरीजों व उनके परिजन को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा. हालांकि सदर अस्पताल में ओपीडी सेवा समेत अन्य सेवाएं चालू रखी गयी. सरकारी अस्पतालों के डॉक्टर्स काला बिल्ला लगाकर विरोध व्यक्त किया. जिले के अधिकांश सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र व प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में ओपीडी सेवा ठप रहने की सूचना है. बिहार स्वास्थ्य सेवा संघ (बासा) के अध्यक्ष डॉ महेश प्रसाद सिंह ने विज्ञप्ति जारी कर काला बिल्ला लगाकर कार्य करने की बात कही है. वहीं, सदर अस्पताल की उपाधीक्षक डॉ सुधा झा ने बताया कि सदर अस्पताल में सभी प्रकार की सेवाएं चालू रही.
— मरीज को लेकर इधर-उधर भटकते रहे परिजन
प्राइवेट अस्पतालों व क्लीनिकों में ओपीडी व सामान्य सेवा ठप रहने से दूर दराज से आये मरीजों व उनके परिजन काफी परेशान दिखे. उमस भरी गर्मी में मरीज को लेकर इधर-उधर भटकते देखे गये. बैरगनिया प्रखंड के बेल निवासी प्रभुलाल ठाकुर ने बताया कि शहर के चिकित्सक से पत्नी का इलाज करवाते हैं. लेकिन सुबह ट्रेन से सीतामढ़ी पहुंचने के बाद पता चला कि आज सभी अस्पताल बंद है. परिहार निवासी मो रुस्तम ने बताया कि बच्ची का इलाज प्राइवेट अस्पताल में करवाते हैं. आज अस्पताल बंद रहने से परेशान हैं.— आज सुबह छह बजे तक रहेगा कार्य बहिष्कार
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है