13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एक शाम शहीदों के नाम सह सम्मान समारोह का आयोजन

Organizing a felicitation ceremony

पुपरी. हर वर्ष की तरह इस बार भी अनुमंडल प्रशासन द्वारा नगर के एसआरडीएवी पब्लिक स्कूल के सभागार में एक शाम शहीदों के नाम सांस्कृतिक कार्यक्रम सह सम्मान समारोह का आयोजन किया गया. कार्यक्रम शहीद सैनिकों की विधवाओं एवं उनके आश्रितों के कल्याण एवं सशस्त्र सेना झंडा दिवस कोष के लिए धन संग्रह के लिए किया गया. वहीं, संपन्न लोकसभा चुनाव में सराहनीय कार्य व सहयोग एवं विभिन्न क्षेत्रों में बेहतरीन कार्य करने के लिए लोगों को पाग, शाॅल, डायरी, कलम, प्रशस्ति पत्र आदि देकर सम्मानित किया गया. सैनिक कल्याण निदेशालय गृह विभाग बिहार सरकार के राजेश वर्मा, एसडीओ इश्तेयाक अली अंसारी व एसडीपीओ अतनु दत्ता समेत अनुमंडल के सभी बीडीओ व सीओ ने संयुक्त रुप से दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया. एसडीओ ने बताया कि अनुमंडल क्षेत्र के शहीद सैनिकों के परिजनों को सहयोग देकर उनके समस्याओं का निदान प्रशासन की ओर से जल्द किया जाएगा. पटना से आये एक शाम शहीदों के नाम टीम के गायक ब्रजेश कुमार ने देश भक्ति गीत से कार्यक्रम की शुरुआत की. गायिका साधना झा व स्थानीय गायक जेके मिश्रा ने अपने देश भक्ति गीतों से महफिल में समां बांध दिया. मौके पर नप पदाधिकारी केशव गोयल, पुलिस इंस्पेक्टर अजीत कुमार श्रीवास्तव, बीडीओ मनोज कुमार, बाजपट्टी संदीप सौरभ, सीओ राजकुमार पासवान, बोखड़ा पुष्पा कुमारी, नानपुर सुमित कुमार, पुपरी थानाध्यक्ष चंद्रभूषण सिंह, नानपुर थानाध्यक्ष अशोक कुमार, बाजपट्टी थानाध्यक्ष सरोज कुमार, पंसस अरविंद चौधरी, अतुल कुमार, डॉ ओमप्रकाश, डॉ कुमकुम सिन्हा, प्राणेश मिश्रा, केदार प्रसाद व सचिन गौरव समेत सैकड़ों लोग शामिल हुए.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें