ट्रांसफाॅर्मर को लेकर फूटा आक्रोश

प्रखंड की हरिहरपुर पंचायत अंतर्गत तेम्हुआ गांव में 12 दिनों से जला ट्रांसफार्मर नही बदले जाने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार की शाम पुपरी-सुरसंड

By Prabhat Khabar News Desk | August 17, 2024 8:22 PM

पुपरी. प्रखंड की हरिहरपुर पंचायत अंतर्गत तेम्हुआ गांव में 12 दिनों से जला ट्रांसफार्मर नही बदले जाने के कारण आक्रोशित ग्रामीणों ने शनिवार की शाम पुपरी-सुरसंड मुख्य पथं को हरिहरपुर तालाब चौक के समीप जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. पदाधिकारियों के आश्वासन बाद सड़क जाम समाप्त हुआ. जानकारी के मुताबिक, 12 दिनों से तेम्हुआ गांव में जला ट्रांसफार्मर विभाग द्वारा नहीं बदले जाने के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गये. शाम करीब पांच बजे लोगों ने सड़क जाम कर टायर जला विरोध प्रदर्शन किया. ग्रामीणों का आरोप था कि 12 दिन पहले ट्रांसफार्मर जल गया. इसके बाद बिजली विभाग के कार्यालय में आवेदन दिया गया. इसके बाद 14 अगस्त को विभाग द्वारा ट्रांसफार्मर उतार कर ले गया. लेकिन आज तक दूसरा ट्रांसफाॅर्मर नहीं बदला गया है. जिस कारण भीषण गर्मी में लोग परेशान हैं. सड़क जाम की सूचना पर एसडीपीओ अतनु दत्ता, प्रखंड प्रमुख मनोज कुमार, बीडीओ सुगंध सौरभ, थानाध्यक्ष चंद्रभूषण कुमार सिंह पहुंच कर बिजली विभाग के अभियंताओं से बात किया. जहां तीन घंटे व रात तक ट्रांसफार्मर लगाने का आश्वासन मिला. इसके बाद ग्रामीणों को शांत किया गया. करीब आधा घंटे तक सड़क जाम रहा.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Next Article

Exit mobile version