सिर्फ निबंधित किसानों से ही होगी धान की खरीद
जिले में एक नवंबर से 15 फरवरी 25 तक धान की खरीद होगी. साधारण धान की कीमत 2300 रुपये प्रति क्विंटल, तो धान (ग्रेड-ए) 2320 रुपये प्रति क्वींटल निर्धारित की गई है.
सीतामढ़ी. जिले में एक नवंबर से 15 फरवरी 25 तक धान की खरीद होगी. साधारण धान की कीमत 2300 रुपये प्रति क्विंटल, तो धान (ग्रेड-ए) 2320 रुपये प्रति क्वींटल निर्धारित की गई है. पिछले वर्ष साधारण धान की कीमत 2183 रुपया प्रति क्विंटल और ग्रेड ए धान की कीमत 2203 रुपया प्रति क्विंटल थी. इस बीच, विभाग द्वारा जिला प्रशासन को धान खरीद के संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश दिया है. बताया गया है कि सिर्फ निबंधित किसान से धान की खरीद की जानी है. किसी भी परिस्थिति के व्यापारी/बिचौलिया को खरीद में भागीदार नहीं बनने देने की बात कही गई है.
— उपलब्ध कराना है फोर्टीफाइड चावल
धान की खरीद के बाद उसके एवज में व्यापार मंडल व पैक्स को हर हाल में फोर्टीफाइड चावल ही देना है. उक्त चावल एसएफसी के संग्रहण केंद्र तक पहुंचाने की जिम्मेवारी पैक्स/व्यापार मंडल की होगी. विभाग द्वारा स्पष्ट कर दिया गया है कि धान अधिप्राप्ति से संबंधित सभी प्रकार का भुगतान ऑनलाइन निर्गत भुगतान आदेश के आलोक में पीएफएमएस के द्वारा किया जायेगा. इसके अतिरिक्त अन्य किसी माध्यम से भुगतान नहीं किया जाएगा. अभी धान खरीद का लक्ष्य निर्धारित नहीं किया गया है.
— बायोमेट्रिक सत्यापन के बाद खरीद
बताया गया है कि जो निबंधित किसान व्यापार मंडल व पैक्स पर धान की बिक्री करने जायेंगे, तो खरीद से पूर्व उनका बायोमेट्रिक सत्यापन किया जायेगा. रैयती किसान अधिकतम 250 क्वी.धान की बिक्री करेंगे. वहीं, गैर रैयती किसान अधिकतम 100 क्वी. घान बेचेंगे. दागी पैक्स व व्यापार मंडल को क्रय केन्द्र हेतु अनुमति दी जायेगी. किसानों को क्रय के 48 घंटे के अंदर भुगतान करना है. किसी भी परिस्थिति में क्रय किये गये धान का बकाया नहीं रखा जाएगा. विभाग ने कहा है कि किसी भी परिस्थिति में ऑटोमेटिक व डायनेमिक ब्लेंडिंग यूनिट के बिना चावल मिलरों का निबंधन नहीं की जाएगी. प्रत्येक चावल मिल के निबंधन के लिए उसका विद्युत संयोजन अनिवार्य होगा.डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है